ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर टिकट मांगने पर महिला टीटीई से ‘छेड़छाड़’, मामला दर्ज… 13th October 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, मुंबई में एक ४० वर्षीय शख्स के खिलाफ महिला टीटीई के साथ दुर्व्यवहार के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि शख्स ने प्लैटफॉर्म टिकट की मांग करने पर टीटीई को धमकी दी और उसे धक्का देकर फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ महिला को अनुचित तरीके से छूने की धारा में भी मामला दर्ज किया गया है।रेलवे की वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वृषाली कवनपुरे ने बताया कि २९ वर्षीय पीड़िता टीटीई बमनडोंगरी के नवनिर्मित रेलवे स्टेशन पर तैनात थी। बीते २९ सितंबर को उन्होंने प्लैटफॉर्म पर मौजूद आरोपी से टिकट मांगा तो उसने उन्हें पॉलिटिकल ऐक्टिविस्ट होने की धमकी दी। इसके बाद भी जब टीटीई ने उससे जुर्माना वसूल करने की कोशिश की, तब आरोपी ने उन्हें छाती पर धक्का देकर गिरा दिया। टीटीई प्लैटफॉर्म पर खड़ी एक ट्रेन के पास जाकर गिरीं।टीटीई के मुताबिक उन्हें आरोपी धक्का देकर वहां से भाग गया। पीड़िता ने घटना के दो हफ्ते बाद पनवेल रेलवे स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। रेलवे पुलिस ने मामले को द एनआरआई कोस्टल पुलिस थाने में ट्रांसफर कर दिया है। Post Views: 176