ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर मुंबई: BMC की अनूठी, गड्ढे को 24 घंटों में नहीं भरा गया तो मिलेगा 500 रुपये का नकद पुरस्कार 2nd November 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई की सड़कों की हालत सुधारने के मकसद से बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) एक अनूठी योजना लेकर आई है। योजना यह है कि नागरिकों की शिकायत पर सड़क पर किसी गड्ढे को 24 घंटों के भीतर नहीं भरा गया तो उन्हें 500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। बीएमसी के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि हालांकि नागरिक जिन गड्ढों की शिकायत करते हैं, वे कम से कम एक फुट लंबे और तीन इंच गहरे होने चाहिए।उन्होंने कहा, शहर में सड़कों की हालत सुधारने के लिए बीएमसी शिकायतकर्ता को ऐसी स्थिति में नकद पुरस्कार देने की योजना बना रही है अगर उनकी शिकायत पर किसी गड्ढे को कर्मियों द्वारा 24 घंटे के भीतर नहीं भरा जाता। सड़कों की मरम्मत बीएमसी की जिम्मेदारी है।अधिकारी ने कहा, पुरस्कार 500 रुपये तक हो सकता है लेकिन नागरिक कम से कम एक फुट लंबे और तीन इंच गहरे गड्ढे की ही शिकायत कर सकते हैं। बीएमसी ने करीब पांच महीने पहले जब से ‘मायबीएमसी पैथोल फिक्सिट ऐप’ शुरू की है, तब से उसे गड्ढों को लेकर नागरिकों की कई शिकायतें मिली हैं। Post Views: 235