ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

एंटी नारकोटिक्स सेल की बड़ी कार्यवाई: 60 लाख के ड्रग्स के साथ 3 गिरफ्तार

मुंबई: मुंबई पुलिस ने शहर में दो स्थानों पर छापेमारी के दौरान 60 लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ ‘मेफेड्रोन’ (Mephedrone) जब्त किया है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने बुधवार (19 अक्टूबर) को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुंबई अपराध शाखा के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ यानी एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने छापेमारी को अंजाम दिया.

एएनसी ने दक्षिण मुंबई के कुर्ला और डोंगरी में छापेमारी की और 60 लाख रुपये मूल्य की ‘मेफेड्रोन’ तथा अन्य नशीली दवाएं जब्त कीं. प्रतिबंधित पदार्थों को जब्त करने के बाद एक ऑटोरिक्शा चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पहली छापेमारी सोमवार को कुर्ला इलाके में की गई, जहां चालक को एएनसी की आजाद मैदान इकाई ने 42 लाख रुपये मूल्य के नशीले पदार्थों के साथ पकड़ा था. एएनसी अधिकारी ने कहा कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसने यह मादक पदार्थ कहां से खरीदे और इनकी आपूर्ति कहां करना चाहता था. अधिकारी ने बताया कि दूसरी छापेमारी में एएनसी की घाटकोपर इकाई ने मंगलवार को दक्षिण मुंबई में एक व्यक्ति सहित डोंगरी से दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से करीब 18 लाख रुपये की प्रतिबंधित नशीले पदार्थ बरामद किए.

NDPS के तहत हुआ केस दर्ज
एएनसी ने आरोपी के खिलाफ स्वापक नियंत्रण रोधी अधिनियम (NDPS) के तहत मामले दर्ज किए हैं. आगे की जांच जारी है. बता दें कि यह पहला मामला नहीं है. मंगलवार (18 अक्टूबर) को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की मुंबई जोनल यूनिट के अधिकारियों ने मुंबई एयरपोर्ट के एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स में करीब 86.5 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाला हाइड्रोपोनिक ड्रग्स मिला था. इसे महाराष्ट्र में मुंबई के नजदीक भिवंडी के लिए भेजना था. जांच के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इससे पहले मुंबई एएनसी ने गुजरात के भरूच के अंकलेश्वर से भी पुलिस ने लगभग 513 किलोग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया था.