उत्तर प्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य UP: सीएम योगी से मिले गोविंदा, गोरखनाथ बाबा के किए दर्शन… 29th December 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई/यूपी: मशहूर बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने रविवार सुबह गोरखनाथ बाबा के दर्शन किए। साथ ही उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की। इस दौरान गोविंदा को देखने के लिए भारी भीड़ जुट गई थी। रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर पहुंचे गोविंदा ने महायोगी गुरु गोरखनाथ जी के दर्शन किए। गोरखनाथ मंदिर के बैठक कक्ष में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की। इस दौरान उत्तर प्रदेश में फिल्म की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी ने गोविंदा से कहा कि वह फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में करवाएं, यहां अपार संभावनाएं हैं।सीएम योगी ने अभिनेता से कहा, यूपी टूरिज्म को काफी बढ़ावा दिया गया है, गोरखपुर में रामगढ़ ताल को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा दिया गया है। यहां भी इसके अवसर मौजूद हैं, इसके साथ सीएम ने गोविंदा को कुंभ मेले की पूरे विस्तार से जानकारी दी कि कैसे इसे विश्वस्तरीय बनाया गया। मुख्यमंत्री ने गोविंदा को प्रयागराज कुंभ 2019 की पुस्तक भेंट की। गोरखपुर शहरवाशियों को शनिवार को मौका मिला ‘हीरो नंबर वन’ मशहूर बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के साथ ठुमके लगाने का। मौका था ऊर्जा संस्था की ओर से सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में हुए पूर्वांचल आईकॉन अवार्ड-2019 का। गोविंदा ने फिल्म, लेखन, अभिनय, रंगमंच, चिकित्सा, समाज सेवा, शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में पूर्वांचल का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन करने वाली विभूतियों को पूर्वांचल आईकॉन अवार्ड प्रदान किया।गोविंदा ने तकरीबन आठ बजे स्टेडियम में बने विशालकाय मंच पर कदम रखा तो चारों ओर से तालियां और सीटी बजने लगी। लाल रंग का कोट पहने ‘राजा बाबू’ भी सर्द रात में उत्साह से लबरेज नजर आए। विभूतियों को अवार्ड देने के बाद गोविंदा ने अंगना में बाबा, दुआरे पे मां…, लड़की कमाल है कि अंखियों से गोली मारे…, हीरो नंबर वन…, लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता…, बड़े मियां बड़े मियां छोटे मियां शुभान अल्लाह…, यूपी वाला ठुमका लगाऊं… जैसे गीतों पर ठुमके लगाए तो पूरा स्टेडियम झूम उठा।इस दौरान उन्होंने अपना मशहूर डायलॉग भी सुनाए। गोविंदा के मंच पर आने से पहले दर्शकों ने फैशन शो का आनंद लिया। समारोह में मुख्य रुप से महापौर सीताराम जायसवाल, पूर्व मेयर सत्या पांडेय, अमरदीप पाल, कनकहरि अग्रवाल समेत तमाम लोग मौजूद रहे। यूपी वाला ठुमका लगाऊं…पर गोविंदा ने लगाए ठुमके, झूम उठा पूरा स्टेडियम Post Views: 363