ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य NEW YEAR के जश्न में होने वाली पार्टियों पर मुंबई पुलिस की पैनी नज़र, नशे का कारोबार रोकने की तैयारी 31st December 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this सांकेतिक तस्वीर मुंबई: नए साल के जश्न के दौरान होने वाली पार्टियों में बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों का भी इस्तेमाल होता है। इसीलिए मुंबई पुलिस की मादक पदार्थ तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) इन पार्टियों पर नजर रखने और नशीले पदार्थों का सेवन रोकने के लिए खास तैयारी की है। एएनसी की पांच यूनिटों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है जो नशे के कारोबारियों और नशीले पदार्थों के सेवन करने वालों पर शिकंजा कसेंगी। एएनसी के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक नशीले पदार्थों के कारोबार में लिप्त जिन लोगों को पहले पकड़ा जा चुका है ऐसे 800 आरोपियों की सूची बनाई गई है। इन पर पुलिस की पैनी नजर होगी। इसके अलावा नशा मुक्ति केंद्रों से छूटे 300 लोगों पर भी पुलिस की नजर होगी। जिन जगहों पर पार्टियां आयोजित की जातीं हैं वहां भी पुलिस के खबरी और पुलिसवाले तैनात रहेंगे। इसके अलावा पबों, नाइट क्लबों, होटलों, डांसबारों पर भी पुलिस की नजर होगी। मड, अक्सा, गोराई जैसे इलाकों में बंगलों में होने वाली निजी पार्टियों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। सभी जगहों पर सादी वर्दी में पुलिसवालों को तैनात किया जाएगा जिससे वे चोरी छिपे नशीले पदार्थों का कारोबार और उसका इस्तेमाल करने वालों पर नजर रख सकें। जिन ठिकानों पर विदेशी मेहमान नए साल का जश्न मनाते हैं वहां भी पुलिस की पैनी नजर होगी। नए साल के जश्न के दौरान ज्यादातर मेफेड्रान, एलएसडी पेपर, कोकीन, हेरोइन जैसे नशीले पदार्थों का इस्तेमाल होता है। आर्थिक रूप से पिछड़े इलाकों में भी लोग कफ सिरप, नशीली गोलियों, जांगा आदि का इस्तेमाल करते हैं। एक यूनिट को इन इलाकों पर भी नजर रखने की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चे किन लोगों के साथ कहां नए साल का जश्न मना रहे हैं इसकी जानकारी रखें।नए साल के जश्न के दौरान नशीले पदार्थों का इस्तेमाल रोकने के लिए हमने पूरी तैयारी कर रखी है, इस कारोबार में पहले से लिप्त लोगों पर खास नजर रखी जा रही है- शिवदीप लांडे, पुलिस उपायुक्त, एएनसी शिवदीप लांडे , पुलिस उपायुक्त-एनसी बढ़ रहा है नशे का कारोबारबता दें कि महानगर में नशीले पदार्थों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। साल 2018 में मुंबई में नशीले पदार्थों के कारोबार के मामले में 10 हजार 6 मामलों में 10358 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। जबकि इस साल नवंबर महीने तक ही 11664 मामलों में 12430 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साल 2018 में 1358 किलो नशीले पदार्थ जब्त किए गए थे जबकि साल 2019 में नवंबर महीने तक 1162 किलो नशीले पदार्थ पकड़े गए हैं। Post Views: 247