ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य मुंबई: कांदिवली में चार हजार चायनीज अंडे पकड़े, दो टेंपो सील! 5th January 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: बीएमसी आर मध्य और आर उत्तर की प्रभाग समिति अध्यक्ष संध्या दोषी ने कांदिवली (पश्चिम) के चारकोप इलाके में नकली 4000 अंडे पकड़े हैं, जो चारकोप पुलिस को सौंप दिए गए। बताया जा रहा है कि ये चायनीज और प्लास्टिक के अंडे हैं। दोषी ने कहा कि अंडे चायनीज प्लास्टिक के लग रहे हैं। पुलिस ने दोनों टेंपो को सील कर दिया है। अगले 15 दिन में जांच कर इसकी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।मिली जानकारी के अनुसार, चारकोप में रहने वाले अनुज भुवड एक दुकान से अंडे खरीदते हैं। शनिवार दोपहर में भी उन्होंने वहीं से अंडे खरीदे, लेकिन उन्हें अहसास हुआ कि अंडे नकली हैं। इस बात को लेकर उन्होंने दुकानदार से शिकायत की, तो दोनों में कहा-सुनी हो गई। वहीं से जा रहे नगरसेविका के पति विपुल दोषी ने जाकर दुकानदार से पूछताछ की और उसके बाद नगरसेविका ने शिवसैनिकों की मदद से दो टेंपो में रखे अंडे कब्जे में लेकर चारकोप पुलिस को सूचना दी। शुरू में पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया, लेकिन जब संध्या ने अन्न एवं औषधि संचालनालय आयुक्त पल्ल्वी दराडे से संपर्क किया, तो दराडे ने तुरंत अपने दो अधिकारी घटनास्थल पर रवाना किए। इसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर दोनों टेंपो को सील कर दिया। चारकोप पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विट्ठल शिंदे ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है। Post Views: 226