ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य नगरसेवकों ने कहा- इंदौर से सीख ले बीएमसी! ‘इंदौर पैटर्न’ से कचरा की समस्या निपटाएगी मनपा 23rd January 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई में नगरसेवकों ने बीएमसी प्रशासन को सुझाव दिया है कि वे सोसायटियों में सूखा और गीला कचरा की समस्या से निपटने के लिए इंदौर पैटर्न अपनाए। इससे समस्या का हल निकल सकता है। बता दें कि बीएमसी ने सोसायटियों को सूखा कचरा और गीला कचरा अलग करने के साथ ही उसका निपटारा अनिवार्य किया है।बुधवार को स्थायी समिति की बैठक में सत्ताधारी शिवसेना के नगरसेवकों ने आरोप लगाया कि बीएमसी के पास सूखा और गीला कचरा अलग-अलग ले जाने की व्यवस्था नहीं है। शिवसेना के सभागृह नेता विशाखा राउत, संजय घाडी, राजुल पटेल ने बीएमसी अधिकारियों को इंदौर से सीख लेने की जरूरत बताई।नगरसेवकों ने कहा कि मुंबई को अंतरराष्ट्रीय शहर माना जाता है, लेकिन स्वच्छता के मामले में मुंबई, इंदौर से पीछे रहती है। स्वच्छता को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए बीएमसी अब कचरा उठाने वाली गाड़ियों पर लाउडस्पीकर लगाकर स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाएगी।बीजेपी नगरसेविका ज्योति अलवणी ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना जरूरी है। मुंबई की सोसायटियां भी कचरा का निपटारा करने को आगे आ रही हैं, लेकिन बीएमसी के पास ही कोई योजना नहीं है। Post Views: 189