चुनावी हलचलदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए, रमन सिंह ने दिया अपना इस्तीफा 11th December 2018 networkmahanagar 🔊 Listen to this रायपुर , छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने पिछले 15 साल से सत्ता पर काबिज भाजपा को करारी शिकस्त दी है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। चुनाव परिणामों को लेकर मीडिया को अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए रमन सिंह ने कहा कि मैं विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं क्योंकि यह चुनाव मेरे नेतृत्व में लड़ा गया था। उम्मीद है कि चुनाव में जनता से किए गए वादे कांग्रेस निभाएगी।रमन ने कांग्रेस को जीत की बधाई देते हुए कहा, राज्य में हम एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और प्रदेश के विकास के लिए कार्य करेंगे। कांग्रेस को जीत की बधाई। हमारी ओर से चुनाव के दौरान कहां कमी रह गई इस पर आगे देखेंगे। हालांकि रमन ने इसे केंद्र सरकार के कामकाज पर जनमत संग्रह मानने से इनकार कर दिया। रमन ने इस दौरान बताया कि उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। Post Views: 171