ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य मुंबईः GST भवन की 8वीं मंजिल पर लगी आग पर काबू 17th February 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई के जीएसटी भवन में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते-देखते आसमान पर काले धुएं का गुबार छा गया। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशकक्त के बाद इसे बुझा लिया गया। इसके अलावा बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी घटनास्थल पर पहुंच गए।जानकारी के मुताबिक, मुंबई के मझगांव इलाके में स्थित जीएसटी भवन की 8वीं मंजिल पर सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। बताया गया कि 8 फायर इंजिन और वॉटर टैंकर्स मौके पर भेजे गए। हादसे की सूचना मिलते ही उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। एक वरिष्ठ जीएसटी अधिकारी ने बताया कि बिल्डिंग में फंसे सभी लोग बाहर आ गए। जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। Post Views: 239