उत्तर प्रदेशदिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य कोरोना वायरस को लेकर मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला 12th March 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से निपटने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने अहम फैसला किया है। एक के बाद एक स्वास्थ्य और विमानन मंत्रालय ने कई नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इसके अमल के बाद भारत अगले एक महीने तक पूरी दुनिया से खुद को अलग-थलग कर लेगा। मकसद मैन टू मैन कॉन्टैक्ट से फैल रहे वायरस पर कंट्रोल करना है। भारत सरकार के फैसले के कुछ देर बाद ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस (Covid-19) को महामारी घोषित कर दिया।भारत सरकार ने दुनिया के किसी भी देश से आने वाले लोगों का वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र से जुड़े कर्मचारियों, कूटनीतिक मामलों और सरकारी प्रॉजेक्ट से जुड़े अहम अधिकारियों पर ये बैन लागू नहीं होगा। इसके अलावा और कोई देश में दाखिल नहीं हो सकता। ओवरसीज सिटिजन्स ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्ड धारकों को मिल रही सुविधा भी 15 अप्रैल तक खत्म कर दी गई है। ये फैसला अमल में आने के बाद पर्यटन या साधारण आधिकारिक कामकाज के लिए भारत आना मुश्किल हो जाएगा। अगर कोई इमरजेंसी जैसी स्थिति है तो भारतीय मिशन से विशेष अनुमति लेनी होगी।बुधवार शाम स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने (Covid-19) के स्थिति की समीक्षा की। इसमें भारत और बाकी दुनिया में कोरोना के मामलों पर चिंता जताई गई। अब ये वायरस 100 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। भारत में भी संक्रमित लोगों की संख्या 50 के पार चली गई है। इसलिए बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए तय किया गया कि बड़ी आबादी को बचाने के लिए भारत खुद को दुनिया से अलग-थलग कर लेगा। सरकार के सारे फैसले 13 मार्च की आधी रात से लागू होंगे। बुधवार को भारत में कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 60 हो गई।छह नए मामलों में चार बेंगलुरु और एक पुणे में पाया गया है। ये सब अमेरिका या दुबई की यात्रा कर भारत लौटे थे। संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले 1,400 लोगों को आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। भूटान में (Covid-19) से संक्रमित अमेरिकी के संपर्क में आने वाले 404 लोगों को असम में अलग-थलग रखा गया है। मौके की नजाकत को समझते हुए बुधवार को ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की दो बार बैठक हुई। यही तय हुआ कि सबसे प्रभावी उपाय बाहरी लोगों से संपर्क को रोकना है। सरकार के फैसले से टूरिजम और एयर ट्रेवल पर भारी असर पड़ेगा जो पहले से ही खस्ताहाली झेल रहे हैं। विदेश में रहने वाले भारतीय लौटे तो 14 दिन अलग-थलग रहना होगाएयर इंडिया ने बुधवार रात कहा कि वह रोम, मिलान और सिओल के लिए अपनी उड़ानें अस्थाई रूप से बंद कर रही है। विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि रोम (इटली) के लिए सेवाएं 15 से 25 मार्च तक बंद रहेंगी। वहीं मिलान (इटली) और साउथ कोरिया की राजधानी के लिए उड़ानें 14 से 28 मार्च तक निलंबित रहेंगी। वहीं, चीन, इटली, ईरान, साउथ कोरिया, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी से सीधे या 15 फरवरी के बाद इन देशों की यात्रा कर भारत आने वाले यात्रियों को कम से कम 14 दिनों तक अलग-थलग रखा जाएगा। कोरोना वायरस की जांच के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर में 52 परीक्षण केंद्र बनाए हैं. अलग-अलग प्रदेशों में स्थित इन परीक्षण केंद्रों पर कोरोना के संक्रमण की जांच कराई जा सकती है. बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. देश के अलग-अलग राज्यों में 17 विदेशी मरीजों समेत 73 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने वायरस के संक्रमण की जांच के लिए देशभर में 52 परीक्षण केंद्र बनाए हैं. अलग-अलग प्रदेशों में स्थित इन परीक्षण केंद्रों पर कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच कराई जा सकती है. ये लोग कराएं जांच… जिनमें ये लक्षण हों- बुखार, गले में खराश, नाक बहना, छींकें आना जो इन्फेक्शन ग्रसित इन देशों से लौटे- चाइना, हॉन्ग कॉन्ग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर, ईरान, इटली आदि. वो लोग जिनका पॉज़िटिव केस वाले लोगों से करीबी संपर्क रहा है. वे सारे लोग जिन्हें वुहान, चीन और डायमंड प्रिंसेस शिप जैसी जगहों से निकालकर क्वारंटीन किया गया है. ये हैं कोरोना के लिए बने टेस्ट सेंटर… आंध्र प्रदेश श्री वेंकटेश्वर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, तिरुपतिआंध्र मेडिकल कॉलेज, विशाखापट्टनम 3.जीएमसी, अनंतपुर अंडमान एंड निकोबार द्वीप रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, पोर्ट ब्लेयर असम गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज, गुवाहाटीरीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, डिब्रूगढ़ बिहार राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पटना चंडीगढ़ पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजूकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ छत्तीसगढ़ ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट मेडिकल साइंसेज, रायपुर दिल्ली-NCR ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट मेडिकल साइंसेज, दिल्लीनेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल, दिल्ली गुजरात बीजे मेडिकल कॉलेज, अहमदाबादएमपी शाह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जामनगर हरियाणा पंडित बीडी शर्मा पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रोहतकबीपीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सोनीपत हिमाचल प्रदेश इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमलाडॉक्टर राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कांगड़ा, टांडा जम्मू कश्मीर शेर ए कश्मीर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, श्रीनगरगवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जम्मू झारखंड एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर कर्नाटक बेंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, बेंगलुरूनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वीरोलॉजी फील्ड यूनिट, बेंगलुरूमैसूर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, मैसूरहसन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, हासन, कर्नाटकशिमोगा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, शिवमोगा, कर्नाटक केरल नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वीरोलॉजी फील्ड यूनिट, केरलगवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, तिरुवनंतपुरमगवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोझिकोड मध्य प्रदेश ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट मेडिकल साइंसेज, भोपालनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च इन ट्राइबल हेल्थ, जबलपुर मेघालय एनईआईजीआरआई ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज, शिलोंगइंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुरकस्तूरबा हॉस्पिटल फॉर इंफेक्शियस डिजीसेस, मुंबई मणिपुर जेएन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हॉस्पिटल, इंफाल-ईस्ट, मणिपुर ओडिशा रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, भुवनेश्वर पुड्डुचेरी जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्टग्रैजुएट मेडिकल एजूकेशन एंड रिसर्च पंजाब गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पटियालागवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अमृतसर राजस्थान सवाई मान सिंह, जयपुरडॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज, जोधपुरझलवर मेडिकल कॉलेज. झलवरएसपी मेडिकल कॉलेज, बीकानेर तमिलनाडु किंग्स इंस्टिट्यूट ऑफ प्रिवेंशन मेडिसिन एंड रिसर्च, चेन्नईगवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज,थेनी त्रिपुरा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अगरतला तेलंगाना गांधी मेडिकल कॉलेज, सिकंदराबाद उत्तर प्रदेश किंग्स मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊइंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसीजवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ उत्तराखंड गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, हल्दवानी पश्चिम बंगाल नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ कॉलरा एंड एंट्रिक डिजीज, कोलकाताआईपीजीएमईआर, कोलकाता Post Views: 238