उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य कनिका कपूर के साथ पार्टी में वसुंधरा राजे सिंधिया और दुष्यंत सिंह ने खुद को किया आइसोलेट 20th March 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: कनिका कपूर और लखनऊ में हुई एक पार्टी ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है। कनिका कपूर के कोरोना (Covid-19) पीड़ित पाए जाने पर पार्टी की तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी इस पार्टी में शामिल हुईं। उनके साथ सांसद और उनके बेटे दुष्यंत सिंह भी शामिल हुए। इस पार्टी में मौजूद लोग कई और जगहों पर भी जा चुके हैं, जिसके बाद वसुंधरा राजे सिंधिया और दुष्यंत सिंह ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। दुष्यंत सिंह इसके बाद संसद भी गए थे, वहां उनके बगल बैठने की वजह से टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी सेल्फ आइसोलेशन में हैं।इस मामले की पुष्टि करते हुए बीजेपी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया ने ट्वीट किया है। ट्वीट में वसुंधरा राजे सिंधिया ने लिखा है, कुछ दिन पहले दुष्यंत (वसुंधरा के बेटे) और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनपर पर गई थीं। कनिका कपूर, जो कि #Covid19 संक्रमित पाई गई हैं। वह भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं। सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ आइसोलेशन में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि दुष्यंत सिंह, वसुंधरा राजे और और अन्य लोगों के संपर्क में आए लोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।कहा जा रहा है कि कनिका कपूर 15 मार्च को लखनऊ में एक पार्टी में शामिल हुई थीं। सूत्रों के मुताबिक, यह पार्टी बीएसपी नेता अकबर अहमद डंपी की तरफ से आयोजित की गई थी और इसी में कनिका शामिल हुईं। उन्होंने एक पार्टी अपने घर पर और दूसरी ताज होटल में दी थी। बताया जा रहा है कि इस पार्टी में कई नेताओं ने शिरकत की थी। इसमें कथित रूप से यूपी सरकार से जुड़े कुछ लोगों के भी शामिल होने की बात आ रही है। कानपुर भी गई थीं कनिका कपूरलखनऊ के अलावा कनिका कपूर कानपुर में अपने एक रिश्तेदार की पार्टी में भी गईं। कनिका कपूर के रिश्तेदार संजय टंडन का कहना है कि गृह प्रवेश की पार्टी में 15-20 लोग आए थे। अब उन्हें कनिका के पॉजिटिव होने का पता चला। पूरी परिवार सेल्फ आइसोलेशन में चला गया है। कनिका कपूर पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने फ्लू के लक्षण छिपाए और कोरोना के लिए जरूरी स्क्रीनिंग प्रक्रिया से बचते हुए एयरपोर्ट से बाहर आ गई थीं। डेरेक ओ ब्रायन और अनुप्रिया भी आइसोलेशन में गएदुष्यंत सिंह पहले पार्टी में मौजूद थे, बाद में वह संसद भी गए थे। अब इसपर टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने एक ट्वीट करके कहा है- यह सरकार हम सबको खतरे में डाल रही है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि आप खुद को आइसोलेट करिए लेकिन संसद चल रही है। मैं दुष्यंत सिंह के बगल में 2.5 घंटे तक बैठा था। दो और सांसद हैं, जिन्होंने खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा है। ससंद सत्र को समाप्त करना चाहिए। वहीं, सांसद अनुप्रिया पटेल ने भी दुष्यंत सिंह के साथ एक कार्यक्रम में मौजूद होने की वजह से सेल्फ आइसोलेशन का फैसला लिया है। यूपी में कोरोना के 23 मामलेलखनऊ में शुक्रवार को 4 नए केस मिलने के साथ ही शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। लखनऊ में इन चार नए मामलों के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 23 तक पहुंच गई है। देशभर में कोरोना वायरस के अबतक 207 कन्फर्म मामले सामने आए हैं। इनमें से 32 विदेशी हैं। 20 ठीक हो चुके हैं और 4 की मौत हो चुकी है। निगेटिव रिपोर्ट को कैसे समझेंयदि किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का कोई लक्षण नहीं हैं, तो उसे 14 दिन आइसोलेशन में रखने के बाद अस्पताल से उसकी छुट्टी कर दी जाएगी। यदि किसी व्यक्ति को लक्षण है और वह 28 दिन में ठीक हो जाते हैं, तो उसे 28 दिन आइसोलेशन में रखकर अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।सारे लक्षण खत्म होने के 5 दिन बाद 24 घंटे के अंतराल में 2 जांच की जाएंगी। वहीं उसकी छाती के एक्स-रे की जांच सही होनी चाहिए। यह जांच निगेटिव आने पर मरीज को घर जाने की अनुमति रहेगी, लेकिन कुछ दिन तक उसे घर पर अकेले रहने की सलाह दी जाएगी। कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गयी थी। कनिका कपूर, जो कि #Covid19 संक्रमित पाई गई हैं, वें भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं। सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ़-आइसोलेशन में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं।— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 20, 2020 Post Views: 196