उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य UP: सोशल डिस्टेंसिंग पर खुद अमल करे सरकार, जनता से भी कराएं: अखिलेश यादव 23rd March 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को कोराना की रोकथाम के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के सोशल डिस्टेंसिंग और आइसोलेशन के निर्देशों का स्वयं पालन करने का स्पष्टीकरण देना चाहिए साथ ही जनता को भी जागरूक करना चाहिए।उन्होंने एक बयान में कहा कि हमें दुनिया के अनुभवी विशेषज्ञों और डॉक्टरों की सलाह व चेतावनी माननी चाहिए। इससे निपटने में लापरवाही बरतने और इस पर प्रभावी नियंत्रण करने वाले देशों से भी सीखना चाहिए।इसकी भयावहता को देखते हुए टेस्टिंग किट ज्यादा मात्रा में उपलब्ध करानी चाहिए। यदि जनहित में प्रतिबंध लंबे समय तक लगता है तो सरकार को खाद्य पदार्थ, सब्जियां, दूध व दवाओं की आपूर्ति की फूलप्रूफ व्यवस्था करनी चाहिए। वित्त वर्ष के अंतिम सप्ताह के दबाव से मुक्त करेंअखिलेश ने कहा कि देश के कारोबारियों, वेतनभोगियों और चार्टर्ड अकाउंटेंट पर कोरोना के अलावा वित्त वर्ष के अंतिम सप्ताह का भी दबाव है। सरकार को तत्काल बिना किसी अतिरिक्त दंड व शुल्क के कर व रिटर्न संबंधी अतिरिक्त समय व नियमों में ढील की घोषणा करनी चाहिए। करदाताओं को सरकारी भय से मुक्त करना चाहिए। सामाजिक स्तर पर बांटें तकलीफपूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजाना कमाने-खाने वाले परिवारों और अल्प आय वर्ग के लोगों की तकलीफों को सामाजिक स्तर पर बांटने और मदद का काम स्वेच्छा या स्वयंसेवी संगठनों की ओर से होना चाहिए। सरकार को स्वास्थ्य विभाग का बजट बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में जो अस्पताल और मेडिकल कॉलेज बने हैं, उन्हें बिना राग-द्वेष के ज्यादा से ज्यादा मदद देने में संवेदनशीलता का परिचय देना चाहिए। उन्होंने संकट की इस घड़ी में उन तमाम लोगों का आभार और धन्यवाद जताया जो रात-दिन सेवा में लगे हैं। Post Views: 220