दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य आज रात 8 बजे पीएम मोदी छठी बार करेंगे देश को संबोधित 24th March 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: प्रधाननमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम आठ बजे देश को संबोधित करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। इससे पहले पीएम ने शनिवार को कोरोना वायरस को लेकर देश को संबोधित किया था। इतने कम अंतराल में पीएम मोदी ने इससे पहले कभी भी राष्ट्र के नाम संबोधन नहीं दिया। पीएम मोदी अब तक पांच बार राष्ट्र को संबोधित कर चुके हैं ये उनका छठवी बार राष्ट्र के नाम संबोधन होगा।पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा। पीएम मोदी अपने संबोधन में क्या कहेंगे इस बात की जानकारी तो नहीं है लेकिन कयास ये लगाए जा रहे हैं कि पीएम लॉकडाउन के दौरान लोगों के घर से बाहर निकलने पर नाराजगी जाहिर कर सकते हैं। उन्होंने बीते दिन भी ट्वीट कर लोगों से अपनी नाराजगी जाहिर की थी। पीएम मोदी ने शनिवार को देशवासियों से अपील की थी वो घरों पर रहें। हालांकि उन्होंने रविवार को रात 9 बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करने की गुजारिश की थी और इसका भरपूर समर्थन मिला था लेकिन सोमवार को भारी संख्या में फिर लोग घरों से बाहर निकल आए। इस बात से पीएम मोदी खासा नाराज भी हुए थे। पीएम मोदी के इस संबोधन को लेकर देशवासी काफी उत्सुक भी हैं तो कुछ डरे भी हुए हैं। Post Views: 198