ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य कोरोना वायरस लॉकडाउन: महाराष्ट्र से बाहर जाने हेतु विशेष पास के लिए DGP कार्यालय में कर सकते हैं आवेदन 7th April 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन के बीच अगर किसी के परिजन की मौत या स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी के चलते महाराष्ट्र से दूसरे राज्य में जाना है तो इसके लिए पास हासिल करना होता है। यह पास हासिल करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस निदेशक कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। जिसके लिए अलग ईमेल आईडी और फ़ोन नंबर जारी किए गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य भर से रोजाना करीब 500 लोग विशेष यात्रा पास के लिए आवेदन करते हैं लेकिन पास उन्हें ही जारी किए जाते है जिसके किसी परिजन की मौत या इलाज के चलते जिनके लिए यात्रा बेहद जरूरी हो। बेहद जरूरी यात्राओं के लिए 022-22021680 नंबर पर या [email protected] पर पास के लिए आवेदन किये जा सकते हैं। सेल में तैनात पुलिसकर्मी संजय सातपुते ने बताया कि पास के इच्छुक लोग बड़ी संख्या में ऐसे होते हैं जो अपने घरों में छोटे बच्चे या बुजुर्ग मां-बाप का हवाला देते हैं लेकिन पुलिस ऐसे लोगों को पास जारी नहीं करती। पास जारी करने से पहले पुलिस डेथ सर्टिफिकेट या इलाज से जुड़े दस्तावेज देखती है और इसकी पुष्टि होने के बाद ही पास जारी किए जाते हैं।दरअसल पूरे देश में लॉक डाउन के बीच बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो कामकाज के सिलसिले में आने के बाद दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं और अपने घर या गृह राज्य लौटना चाहते हैं। देश में दूसरे राज्यों में जाकर रोजी रोटी कमाने वालों की संख्या भी अच्छी खासी है खासकर महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में रोजगार के लिए लोग दूसरे राज्यों से आते हैं। कामकाज ठप होने के बाद इनमें से ज्यादातर लोग अपने राज्यों में वापस लौटना चाहते हैं और इसके लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। बड़ी संख्या में लोगों को ट्रकों में भरकर सीमा पार कराने की कोशिश के मामले पकड़े गए हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिनके लिए अपनों तक पहुँचना बेहद जरूरी है। Post Views: 201