देश दुनियापुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य अमेरिका में बाघिन के कोरोना संक्रमित होने के बाद, पुणे के चिड़ियाघर में भी अलर्ट 8th April 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this पुणे: पुणे के राजीव गांधी प्राणी उद्यान में भी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं। चिड़ियाघर के निदेशक राजकुमार जाधव का कहना है कि केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने सभी चिड़ियाघरों के लिए दिशा निर्देश जारी किये हैं, हम स्वच्छता के उच्च मानकों का पालन कर रहे हैं।गौरतलब है कि अमेरिका के एक चिड़ियाघर में बाघिन कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी जिसके बाद एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं।अमेरिका स्थित न्यूयार्क के ब्रोनाक्स जू में एक बाघिन के कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है। इसके बाद वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर भारत ने भी सभी राज्यों के चिड़ियाघर को सावधानी बरतने के निर्देश दिये हैं। चिड़ियाघर के परिंदों और वन्य प्राणियों पर कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी चिड़ियाघरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, यहां 24 घंटे निगरानी की जा रही है। अगर किसी जानवर में कोरोना के लक्षण पाये गये तो उन्हें कवारंटाइन में रखा जाएगा। इन जानवरों के सैंपल भी समय समय पर परीक्षण के लिए भेजे जाएंगे। इस दौरान जानवरों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है साथ ही इन्हें इंसानों की तरह ही साफ सुथरा भोजन खाने के लिए दिया जा रहा है। Post Views: 201