ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य महाराष्ट्र: मंत्री जितेंद्र आव्हाड की कोरोना जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव, ट्वीट कर कहा- मैं फिट हूं 16th April 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र के गृह निर्माण मंत्री डॉ. जितेंद्र आव्हाड की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आव्हाड ने खुद ही ट्वीट कर यह जानकारी दी है।दरअसल सोमवार को मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर आई थी जितेंद्र आव्हाड कोरोना वायरस की चपेट में हैं, जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। लेकिन अब जितेंद्र आव्हाड ने ट्वीट कर अपनी जांच रिपोर्ट शेयर की है और बताया है कि वो बिल्कुल ठीक हैं और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि मैं फिट हूं और ठीक हूं, सड़क पर काम कर रहा हूं। उन्होंने आगे कहा है कि कुछ चैनलों ने टीआरपी के लिए मेरा उपयोग किया।बता दें कि कोरोना वयारस के खतरे को देखते हुए पूरा भारत लॉकडाउन है। देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में मिले हैं। I m fit and fine Working on streets But some channels using me for #TRPInteresting to know that they think people watch this also @ANI @PTI_News Plz c the report Undoubtebly i was over exposed for over a month God is kind who are kind to others pic.twitter.com/UkOAxXTRKk— Dr.Jitendra Awhad (@Awhadspeaks) April 15, 2020 Post Views: 253