उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

DM की अपील- घर पर लॉकडाउन होकर Social Distancing का पालन करें

प्रतापगढ़: जिला कचहरी सभागार में जिलाधिकारी प्रतापगढ़ डॉ रूपेश कुमार ने प्रेस वार्ता में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि सभी व्यक्ति लॉकडाउन का पालन करते हुए घर पर ही रहें सोशल डिस्टेंस को बनाये रखें। किसी आवश्यक कार्य से घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाकर ही निकलें।
मोटर साइकिल पर एक व्यक्ति ही चलें। चारपहिया वाहनों पर दो व्यक्ति से ज्यादा न चलें। जो लोग आदेश की अनदेखी करेंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा, किसानों को अपने कृषि कार्य को करने की पूरी छूट के साथ-साथ आयात निर्यात से संबंधित सभी गाड़ियों को आने-जाने की पूरी छूट दी गई है। जनपद के सभी हॉट स्पॉट स्थलों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। 204 कोरोना संदिग्ध लोगों का सैंपल भेजा गया था जिसमें सिर्फ 06 लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव बाकी सब निगेटिव आई है। अभी तक अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 20 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि शम्भूनाथ मिश्र की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। जिले में कुल 72 स्थानों पर बैरिकेटिंग की गई है जो यथावत रहेगी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा, शासन द्वारा दिये गए नियमों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।