ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य CM ठाकरे के घर ‘मातोश्री’ पर तैनात 3 पुलिस कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव 2nd May 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: कोरोना वायरस महाराष्ट्र पर कहर बनकर टूट पड़ा है। यहां अब तक साढ़े 11 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर ‘मातोश्री’ पर तैनात 3 पुलिस कॉन्स्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन्हें सांताक्रूज में क्वारंटीन में रखा गया था। इससे पहले उद्धव के घर के बाहर चाय का स्टॉल लगाने वाला एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। मातोश्री पर तैनात पुलिसकर्मी वहां चाय पीते रहते थे। इसी को देखते हुए मातोश्री पर तैनात 130 पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन किया गया था।मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर ‘मातोश्री’ के पास चाय की दुकान लगाने वाले शख्स में अप्रैल महीने की शुरुआत में कोरोना संक्रमण पाया गया था। इसके बाद मातोश्री और आसपास के इलाकों में तैनात किए गए पुलिस के 130 से अधिक जवानों को क्वारंटीन के लिए भेजा गया था। बीएमसी ने पूरे इलाके को सैनिटाइज करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था। शुक्रवार को बना रेकॉर्ड, एक दिन में 1008 मरीज!महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र में शुक्रवार को 1008 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। यह एक दिन में मिले सबसे ज्यादा मरीजों का रेकॉर्ड है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 11,506 पहुंच चुका है। अब तक राज्य में कोरोना वायरस ने 485 लोगों की जान ली है। अकेले मुंबई शहर में 7,625 कोरोना मरीजमहाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई शहर हुआ है। यहां अब तक 7625 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। शुक्रवार को हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में 1879 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मुंबई में शुक्रवार को 95 कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद स्वास्थ्य हो गए, धीरे-धीरे स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। Post Views: 213