अकोलाब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रशहर और राज्य महाराष्ट्र: अकोला में तेल फैक्टरी में आग, कोई हताहत नहीं 20th May 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this अकोला: महाराष्ट्र के अकोला जिले में मंगलवार रात तेल की एक फैक्टरी में आग लगने से पूरा परिसर जलकर खाक हो गया। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।उन्होंने बताया कि मंगलवार रात को करीब आठ बजे यहां महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) इलाके में स्थित एक निजी ईकाई में आग लग गई।उन्होंने बताया कि इन्वर्टरों और ऑटोमोबाइल में इस्तेमाल किया जाने वाला तेल इस फैक्टरी में बनता है।अधिकारी ने बताया कि दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग में परिसरों में रखा तेल और अन्य सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया।एमआईडीसी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। Post Views: 196