ब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

कोरोना संक्रमित महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, एक पॉजिटिव, दूसरा नेगेटिव

अहमदाबाद: उत्तर गुजरात के मेहसाणा जिले के मोलीपुर गांव की कोरोना संक्रमित महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। जिसमें एक बालक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जबकि दूसरे शिशु की नेगेटिव। वड़नगर मेडिकल कॉलेज ने दोनों जुड़वा बच्चों की रिपोर्ट करवाई थी। दो दिन बाद इसकी रिपोर्ट आने से डॉक्टर व मेडिकल टीम हैरान रह गई। दोनों नवजात बच्चों में से एक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जबकि नवजात बालिका की रिपोर्ट नेगेटिव है। मेहसाणा जिले की वड़नगर तहसील के मोलीपुर गांव की कोरोना संक्रमित महिला ने गत शनिवार को वडनगर अस्पताल में दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था।
इनमें से एक बालक और बालिका है। वडनगर मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट एचडी पालेकर ने बताया कि महिला की डिलिवरी के समय सावधानी बरती गई। बच्चों के जन्म के बाद ब्रेस्ट फीडिंग नहीं कराई गई। दोनों बच्चों के नमूने जांच के लिए भेजे गए। दो दिन बाद इसकी रिपोर्ट आने पर डॉक्टर हैरान रह गए। जानकारी पुख्ता करने के लिए दोबारा जांंच करवाई गई। दूसरी रिपोर्ट में भी स्पष्ट हुआ है कि जन्म के समय की पहली रिपोर्ट सच थी। नवजात बालिका की रिपोर्ट नेगेटिव तथा बालक की रिपोर्ट पॉजिटिव है।