Uncategorisedब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहररत्नागिरीशहर और राज्य चक्रवात निसर्ग BMC की अपील- कार से जा रहे हैं तो हथौड़ा साथ लेकर चलें 3rd June 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: चक्रवात निसर्ग तूफान में बदलकर मुंबई की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इसी के साथ शहर के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। इस बीच बृहन्मुंबई नगरपालिका (BMC) ने लोगों से घर पर ही रहने की अपील की है। बीएमसी ने कहा कि बहुत जरूरी तो ही घर से बाहर निकले और कार चलाते वक्त बगल वाली सीट पर हथौड़ा (Hammer) जरूर रखें। बीएमसी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की। साथ ही किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए बीएमसी के डिजास्टर कंट्रोल रूम के नंबर 1916 पर कॉल करने को कहा।बीएमसी ने ट्विटर पर पोस्ट के लिए लोगों से अपील की, वैसे तो भारी बारिश के दौरान सबसे बेहतर यही रहेगा कि आप घर पर रहें लेकिन फिर भी किसी बेहद जरूरी कार से आपको कार ड्राइव करने की जरूरत पड़ रही है तो कृपया साथ में हथौड़ा या वस्तु लेकर चलें ताकि कार के दरवाजे जाम होने पर शीशा तोड़ा जा सके। बीएमसी ने पोस्ट के साथ तस्वीर शेयर की जिसमें लिखा है कि हथौड़ा महान सहयात्री है। सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, चक्रवात से जुड़ी अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। बीएमसी ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर…चक्रवात निसर्ग के चलते बीएमसी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। साथ ही अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए बीएमसी के डिजास्टर कंट्रोल रूम के नंबर 1916 पर कॉल करें। चक्रवाती निसर्ग हेल्पलाइन बीएमसी डिजास्टर कंट्रोल रूम- 022-22694719/25/27या फिर 1916 डायल करें और साइक्लोन से संबंधित जानकारी के लिए 4 दबाएं। तूफान में ऐसे करें बचाव आवश्यक दस्तावेज, गहने प्लास्टिक बैग मेंइमर्जेंसी किट, केरोसीन, कैंडल, माचिस, टॉर्च, सेलमोबाइल फोन और पावर बैंक चार्ज कर लेंपीने का पानी भरकर रखें, उबाला हुआ पानी पिएं तूफान के दौरान यह करें… घर के सबसे सुरक्षित भाग में रहेंपेड़ों के नीचे से अपनी गाड़ी हटा लेंघर का मेन इलेक्ट्रिक स्विच और सिलेंडर बंद रखेंघर में कांच की खिड़कियों पर सपोर्ट के लिए कुछ लगाएं यह न करें… खतरनाक इमारतों में न जाएंखाड़ी और समुद्र के किनारे जाने से बचेंखुली जगह में ज्यादा समय तक न रहेंपालतू जानवरों को घर से बाहर न जाने दें ये सावधानियां जरूरी… रेडियो, टीवी पर मौसम की जानकारी लेते रहेंअफवाह पर ध्यान न दें, खुद भी अफवाह न फैलाएं While it’s best that you stay at home during heavy rainfall; but if, for some unavoidable reason, you need to drive your car, please ensure that you carry a hammer or objects that can help you break the glass in case your car doors get jammed. #BeEmergencyReady #BMCNisargaUpdates pic.twitter.com/kfH8Cn8ZfG— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) June 3, 2020 चक्रवाती तूफान निसर्ग से अलीबाग और रत्नागिरी के दापोली में इमारत को नुकसान Post Views: 244