Uncategorisedब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहररत्नागिरीशहर और राज्य

चक्रवात निसर्ग BMC की अपील- कार से जा रहे हैं तो हथौड़ा साथ लेकर चलें

मुंबई: चक्रवात निसर्ग तूफान में बदलकर मुंबई की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इसी के साथ शहर के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। इस बीच बृहन्मुंबई नगरपालिका (BMC) ने लोगों से घर पर ही रहने की अपील की है। बीएमसी ने कहा कि बहुत जरूरी तो ही घर से बाहर निकले और कार चलाते वक्त बगल वाली सीट पर हथौड़ा (Hammer) जरूर रखें। बीएमसी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की। साथ ही किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए बीएमसी के डिजास्टर कंट्रोल रूम के नंबर 1916 पर कॉल करने को कहा।
बीएमसी ने ट्विटर पर पोस्ट के लिए लोगों से अपील की, वैसे तो भारी बारिश के दौरान सबसे बेहतर यही रहेगा कि आप घर पर रहें लेकिन फिर भी किसी बेहद जरूरी कार से आपको कार ड्राइव करने की जरूरत पड़ रही है तो कृपया साथ में हथौड़ा या वस्तु लेकर चलें ताकि कार के दरवाजे जाम होने पर शीशा तोड़ा जा सके। बीएमसी ने पोस्ट के साथ तस्वीर शेयर की जिसमें लिखा है कि हथौड़ा महान सहयात्री है। सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, चक्रवात से जुड़ी अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें।

बीएमसी ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
चक्रवात निसर्ग के चलते बीएमसी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। साथ ही अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए बीएमसी के डिजास्टर कंट्रोल रूम के नंबर 1916 पर कॉल करें।

चक्रवाती निसर्ग हेल्पलाइन
बीएमसी डिजास्टर कंट्रोल रूम- 022-22694719/25/27
या फिर 1916 डायल करें और साइक्लोन से संबंधित जानकारी के लिए 4 दबाएं।

तूफान में ऐसे करें बचाव

  • आवश्यक दस्तावेज, गहने प्लास्टिक बैग में
  • इमर्जेंसी किट, केरोसीन, कैंडल, माचिस, टॉर्च, सेल
  • मोबाइल फोन और पावर बैंक चार्ज कर लें
  • पीने का पानी भरकर रखें, उबाला हुआ पानी पिएं

तूफान के दौरान यह करें

  • घर के सबसे सुरक्षित भाग में रहें
  • पेड़ों के नीचे से अपनी गाड़ी हटा लें
  • घर का मेन इलेक्ट्रिक स्विच और सिलेंडर बंद रखें
  • घर में कांच की खिड़कियों पर सपोर्ट के लिए कुछ लगाएं

यह न करें

  • खतरनाक इमारतों में न जाएं
  • खाड़ी और समुद्र के किनारे जाने से बचें
  • खुली जगह में ज्यादा समय तक न रहें
  • पालतू जानवरों को घर से बाहर न जाने दें

ये सावधानियां जरूरी

  • रेडियो, टीवी पर मौसम की जानकारी लेते रहें
  • अफवाह पर ध्यान न दें, खुद भी अफवाह न फैलाएं
चक्रवाती तूफान निसर्ग से अलीबाग और रत्नागिरी के दापोली में इमारत को नुकसान