ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्यसामाजिक खबरें मुंबई पुलिस की मदद के लिए बॉलिवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी फिर आए आगे 4th June 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है और इससे मुंबई सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस संकट की घड़ी में मुंबई पुलिस अपनी जान जोखिम डाल लोगों की सुरक्षा कर रही है। बॉलिवुड स्टार्स लगातार कोरोना वॉरियर्स की भी मदद कर रहे हैं। कॉप ड्रामा बनाने के लिए मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने एक बार फिर से मुंबई पुलिस की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं।रोहित शेट्टी ने जुहू पुलिस स्टेशन स्टाफ के लिए १७ कमरों का इंतजाम किया है, जिससे ड्यूटी के साथ वो अपने परिवार को भी कोरोना संक्रमण से बचा सकें। ड्यूटी के बाद ये पुलिसकर्मी घर जाने के बजाय यहां ठहरेंगे। वहीं, एक पुलिस अधिकारी ने रोहित शेट्टी को शुक्रिया कहा हैं। मुंबई पुलिस ने जताया आभार!जुहू पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पंढरीनाथ ववहल ने ट्विटर हैंडल पर लिखा, जुहू पुलिस को कमरे देकर मदद करने के लिए आभार। अब वे भी अपने घर से दूर रहकर इस महामारी के डर से अपने परिवार को भी बचा पाएंगे। देश के प्रति इस लगाव और निष्ठा के लिए आपका धन्यवाद। @iamrohitshetty Heartfelt gratitude to your genrous & timely help of alloting special rooms to Juhu cops. Helping us maintain safe distance from our families & securing them from co-contamination. TYSM for the warm gesture & devotion for the nation.– P.S Wavhal (Sr.PI-Juhu)— Pandharinath Wavhal (@Pandhar02383567) June 3, 2020 Post Views: 309