उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य COVID-19: Google Maps में आया खास फीचर, कोरोना संक्रमण से बचने में करेगा मदद 10th June 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: कोरोना वायरस (कोविड-१९) संक्रमण से यूजर्स को बचाने के लिए गूगल ने अपनी मैप्स सर्विस में एक खास फीचर ऐड किया है। Google Maps में आए इस नए फीचर की मदद से कोरोना वायरस संक्रमण के बीच सेफ मूवमेंट में मदद मिलेगी। फीचर को यूजर्स तक पहुंचाने कि लिए अपडेट रोलआउट किया जा रहा है। कई देशों में रिलीज हुए इस अपडेट में यूजर्स को टेस्ट सेंटर लोकेशन और कोविड-19 बॉर्डर चेक्स की जानकारी मिलेगी। जान सकते हैं ट्रेन स्टेशन पर कितनी है भीड़गूगल ने बताया कि नए अपडेट की मदद से यूजर अब ट्रेन स्टेशन पर मौजूद भीड़ की जानकारी लेकर अपने ट्रैवल प्लान को उसके मुताबिक बदल सकते हैं। यह कोविड-19 संक्रमण से बचने में काफी कारगर साबित हो सकती है। ऐंड्रॉयड और iOS के लिए हुआ रोलआउटकंपनी ने सोमवार को एक ब्लॉग पोस्ट में गूगल मैप्स में आए इन नए अपडेट्स की जानकारी दी। गूगल मैप्स के इस अपडेट को ऐंड्रॉयड के साथ ही iOS के लिए भी रोलआउट किया गया है। गूगल ने कहा कि यह अपडेट यूजर्स को एक जगह से दूसरी जगह सुरक्षित पहुंचाने में मदद करता है। कोरोना संक्रमण से बचने में करेगा मददगूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा- कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए कहीं जानें से पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि उस स्थान पर कितनी भीड़ है। अगर इसकी सही जानकारी स्मार्टफोन ऐप के जरिए मिल जाए तो कोरोना वायरस संक्रमण के चपेट में आने से खुद को काफी हद तक बचाया जा सकता है। इन देशों में होगा रोलआउटगूगल का यह फीचर जल्द ही भारत समेत अर्जेंटीना, फ्रांस, नीदरलैंड्स, यूनाइटेड स्टेट्स और ब्रिटेन में रोलआउट किया जाएगा। कंपनी इस फीचर को दुनिया के बाकी देशों में भी रिलीज करेगी या नहीं इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। Post Views: 169