उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य UP: सीएम योगी ने 10 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों के बैंक खातों में भेजे 1000 रुपए की धनराशि 13th June 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को 10 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को 1000 रुपए की धनराशि भेज दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के तहत 10 लाख 48 हजार 166 (10,48,166) लाभार्थियों को पैसा भेजा. इस योजना के तहत कुल 104 करोड़ 82 लाख रुपए आज ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए. कार्यक्रम के दौरान श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कश्यप मौजूद रहे.इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कई मजदूरों से बातचीत भी की. मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि क्वारेंटाइन पूरा करने के बाद उन्हें कार्य भी दिया जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक 35 लाख कामगारों और श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने और सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम किया गया. लॉकडाउन शुरू होते ही रोज 12 से 15 लाख लोगों तक भोजन पहुंचाने की व्यवस्था की गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी कड़ी में प्रदेश के 35 लाख प्रवासी कामगारों और श्रमिकों में राशन किट उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें 1000 रुपए भत्ता उपलब्ध कराने का कार्य हो रहा है. सीएम ने कहा कि पहले चरण में 10,48,166 प्रवासी मजदूरों को 1000 रुपए सीधे बैंक में ट्रांसफर किए जा रहे हैं. बाकी के भी जल्द से जल्द बैंक एकाउंट डिटेल जुटाने का काम हो रहा है. सीएम ने कहा कि हमारे सामने बहुत बड़ी चुनौती थी. लेकिन टीम वर्क के परिणाम सामने आए हैं. सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश में आए लेकिन कहीं भी असुविधा नहीं हुई. कामगारों को जनपद में रोजगार दिए जाने पर काम शुरूसीएम ने कहा हर विभाग ने अच्छा काम किया और उदाहरण प्रस्तुत किया. सुप्रीम कोर्ट ने सबसे ज्यादा चुनौती जिस राज्य के सामने थी, उसके बारे में अप्रत्यक्ष रूप से सराहना भी की है. हमारा दायित्व है कि सभी प्रवासियों को रोजी-रोटी से जोड़ सकें. इनकी स्किल मैपिंग का काम हो चुका है, जनपद स्तर पर मुस्तैदी के साथ रोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है. जॉब कॉर्ड के अलावा स्किल के अनुसार जिला प्रशासन इनके रोजगार की व्यवस्था कर रहा है. आयोग बनाने पर चल रहा काम: सीएम योगीसीएम योगी ने कहा कि कल ही हमने श्रमिक विद्या योजना को शुरू किया है. इससे पहले 18 जिलों श्रमिकों के बच्चों के लिए व्यापक कार्ययोजना श्रम विभाग ने बढ़ाई है. प्रदेश में हर हाथ को काम मिल सके श्रम विभाग इसकी तैयारी कर रहा है. इसके लिए एक आयोग के गठन की प्रक्रिया भी चल रही है. प्रवासी श्रमिकों/कामगारों के खातों में प्रति परिवार ₹1000 की दर से कुल ₹104 करोड़ 82 लाख का ऑनलाइन हस्तांतरण… श्रमिक/कामगार हैं प्रदेश की शान सदैव बना रहे उनका आत्म-सम्मान… https://t.co/jUxSF11GKQ— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 13, 2020 Post Views: 198