उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य CM योगी बोले- सरकारी व निजी अस्पतालों में की जाए कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना 26th June 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड-19 से बचाव के संबंध में जागरूकता के लिए लगातार प्रयास किए जाएं। सभी सरकारी व निजी चिकित्सालयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की जाए। उन्होंने रैपिड एंटीजन टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया। इससे कम समय में सैंपल के जांच परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने के लिए प्रयास करने के भी निर्देश दिए।सीएम योगी शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कोविड व नॉन कोविड चिकित्सालयों के कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कहा कि लगातार संवाद बनाकर इन अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए। मेडिकल इन्फेक्शन रोकने के लिए चिकित्साकर्मियों को सभी सावधानियों की जानकारी दी जाए। डॉक्टरों व अन्य चिकित्साकर्मियों की लगातार ट्रेनिंग कराई जाए। संक्रमण से सुरक्षित रखने को उनके लिए उन्हें पीपीई किट, एन-95 मास्क, ग्लव्स व सैनिटाइजर की उचित व्यवस्था की जाए। पुलिस व पीएसी कार्मिकों को संक्रमण से बचाने के लिए सभी सावधानियां बरती जाएं। शहरी व ग्रामीण इलाकों में निगरानी समितियों को सक्रिय रखा जाए। मेडिकल स्क्रीनिंग का कार्य प्रभावी ढंग से किया जाए। इसके लिए टीम को इन्फ्रारेड थर्मामीटर व पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराए जाएं।मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार पुलिस पेट्रोलिंग कराई जाए। बाजारों, चौराहों में नियमित तौर पर फुट पेट्रोलिंग करते हुए सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी भीड़ एकत्र न होने पाए। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन कराया जाए। सुनिश्चित किया जाए कि लोग मास्क का अवश्य उपयोग करें। उन्होंने वृद्धाश्रम, महिला संरक्षण गृह तथा बालगृह में रेंडम चेकिंग कराते हुए संक्रमण को नियंत्रित करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली गिरने की आपदा से सुरक्षित रखने के उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने गोवंश के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग व मुख्य सचिव आरके तिवारी उपस्थित थे। Post Views: 215