ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य पुलिस के कोरोंटाइन सेंटर मे बर्थडे पार्टी, FIR दर्ज, कैपिटल होटल में युवकों ने जमकर मनाया जश्न! 24th July 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई/ठाणे: लॉकडाउन के बीच ठाणे के एक होटल में एक युवती की जन्मदिन की पार्टी करने वाले 12 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। हैरानी की बात यह है कि कैपिटल नाम के जिस होटल में पार्टी चल रही थी उसे पुलिसवालों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है।19 जुलाई की रात जब पार्टी चल रही थी तब भी ट्वीट कर ठाणे पुलिस को इसकी जानकारी दी गई थी। पुलिस कांस्टेबल शिकायत की जांच के लिए भेजे गए लेकिन वापस लौटकर उन्होंने अधिकारियों को बताया कि ऐसी कोई पार्टी नहीं चल रही है। लेकिन एक दिन बाद सोशल मीडिया पर पार्टी का वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद पार्टी करने वाले युवक-युवतियों के खिलाफ चितलसर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 188, 269 के साथ आपदा प्रबंधन कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जन्मदिन के जश्न के दौरान मास्क पहनने और सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने जैसे आदेशों का खुला उल्लंघन किया गया है। जांच में खुलासा हुआ है कि पार्टी के लिए होटल में 7 लोगों के नाम कमरे बुक किए गए थे। सीनियर इंस्पेक्टर जितेंद्र राठौड़ ने बताया कि होटल के सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए गए हैं। साथ ही वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। इस मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। Post Views: 229