उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य UP: भाजपा विधायक का बकरीद पर विवादास्पद बयान, बोले- ‘कुर्बानी देनी है, तो अपने बच्चों की दें’! 28th July 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this गाजियाबाद: गाजियाबाद से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुस्लिमों के मुख्य त्यौहार बकरीद पर कुर्बानी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने ईद पर कुर्बानी देने वालों को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना को देखते हुए कुर्बानी ना दें, जिसे भी कुर्बानी देनी है, वो अपने बच्चों की कुर्बानी दें!उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में पहले बलि दी जाती थी, अब नारियल फोड़कर उसकी जगह बलि की पूर्ति की जाती है, बकरे को नहीं काटा जाता है। इसी तरह मेरा इस्लाम धर्म के मानने वालों से निवेदन है कि वो भी बलि नहीं दें। अगर कोई कहता है कि मुझे कुर्बानी देनी है तो अपने बच्चे की बलि दें।उन्होंने कहा कि जीवों को मारकर बलि देकर कहना और उनको खाना। अगले जन्म में उनको बकरा बनना पड़ेगा और उन्हें लोग खाएंगे, प्रकृति का नियम है, जो जैसा करता है, उसे वैसा भरना पड़ता है। विधायक ने कहा कि मांस खाने से कोरोना फैलता है ऐसे में लोनी में बकरीद पर कुर्बानी नहीं होने देंगे। जिस प्रकार से लोगों ने कोरोना पर सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन किया है, मस्जिद में नमाज और मंदिरों में पूजा नहीं की है। वैसे ही इस बार बकरीद के मौके पर कुर्बानी ना दें क्योंकि इससे कोरोना फैलने का खतरा है। बता दें कि गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नंदकिशोर इसके पहले भी विवादों में रहे हैं। उनके ऊपर खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष सिंह ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था पार्टी ने गुर्जर को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। Post Views: 260