दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्यसामाजिक खबरें उपराज्यपाल बनने के बाद पहली बार मां वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे मनोज सिन्हा 21st August 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल एवं माता वैष्णव देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिन्हा ने गुरुवार को पवित्र गुफा में श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन किए और प्रदेश की शांति, प्रगति और समृद्धि की कामना की। सिन्हा प्रदेश के उपराज्यपाल बनने के बाद पहली बार माता वैष्णो देवी का दर्शन करने के लिए यहां पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने श्राइन बोर्ड की ओर से माता के श्रद्धालुओं को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।सिन्हा ने भवन में 16 अगस्त से शुरू हुई यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों के लिए बोर्ड द्वारा किए गए प्रबंधों का निरीक्षण किया और बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी कोरोना वायरस (Covid-19) को लेकर किए गए एहतियाती उपायों और सुरक्षा को लेकर किए गए प्रबंध के बारे में जानकारी ली और कहा कि श्राइन बोर्ड के सदस्यों को स्थिति सामान्य होने तक इसे जारी रखना चाहिए। सिन्हा ने सीईओ को तीर्थयात्रियों के लिए नि:शुल्क आवास की सुविधा प्रदान करने के लिए शीघ्र योजना बनाने और दुर्गा भवन के निर्माण के लिए भी निर्देश दिया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्य सचिव बी. वी. आर, सुब्रह्मणयम तथा श्री माता वैष्णव देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार भी मौजूद रहे। Post Views: 198