ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहर मुंबई: सोनू सूद के नाम पर धोखाधड़ी कर रहा था शख्स, एक्टर बोले- तुम जल्दी ही गिरफ्तार कर लिए जाओ 23rd August 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लॉकडाउन से लेकर अनलॉक की प्रक्रिया में भी लगातार सुर्खियों में हैं. लोगों की मदद करने का सिलसिसा वो लगातार बरकरार रखे हुए हैं. हाल ही में सोनू सूद ने बिहार के एक किसान को एक भैंस खरीद कर दी थी और कहा था कि इतना एक्साइटेड वो अपनी पहली कार खरीदते समय भी नहीं हुए थे. लेकिन इन्हीं खबरों के बीच सोनू सूद के नाम पर एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. एक्टर ने हाल ही में इस संबंध में ट्वीट किया और उस शख्स को चेतावनी भी दे दी है.सोनू सूद ने इस संबंध में ट्वीट किया- ‘मासूम लोगों को धोखा देने के जुर्म में तुम जल्दी ही गिरफ्तार कर लिए जाओगे तो इससे पहले की बहुत देर हो जाए, सुधर जाओ’. सोनू सूद ने इस तरह उस शख्स पर गुस्सा जाहिर किया है, जो उनके नाम का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी में लगा हुआ था. सोनू सूद के इस ट्वीट पर यूजर्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान कई प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के बाद विदेशों में फंसे भारतीयों की भी मदद की है. एक्टर के इस सराहनीय काम की हर कोई तारीफ कर रहा है.बता दें कि सोनू सूद ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत फिल्म ‘शहीदे-ए-आजम’ से की थी, जिसमें उन्होंने भगत सिंह का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने कई छोटी-बड़ी फिल्मों और अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया जिसमें तमिल, तेलगु भी शामिल है. सोनू सूद को शहीदे-ए-आजम, युवा, चंद्रमुखी, आशिक बनाया आपने, जोधा अकबर, सिंह इज किंग, एक विवाह ऐसा भी, अरूंधति, दबंग, बुड्ढा होगा तेरा बाप, शूटआऊट एट वडाला, रमैया वस्तावैयया, आर राजकुमार, इंटरटेनमेंट, हैप्पी न्यू ईयर, गब्बर इज बैक, दबंग 3 आदि फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है. Post Views: 217