उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिव्यवसायशहर और राज्य UP: व्यापारी नेता ने की CM से DM की शिकायत, तो DM ने भेजा गोपनीयता भंग करने का नोटिस! 26th August 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक व्यापारी नेता ने निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना पीड़ित मरीजों से लूट और व्यापारियों का उत्पीड़न किये जाने की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की जिसका आडियो वायरल हो गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने व्यापारी को गोपनीयता भंग करने के आरोप में नोटिस भेज कर जवाब तलब किया है।दरअसल, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच बातचीत का एक आडियो वायरल हुआ है जिसमें राकेश जैन सीएम योगी आदित्यनाथ से जिला प्रशासन की शिकायत कर रहे है कि वाराणसी में कोविड-19 के इलाज में निजी अस्पताल सरकार द्वारा तय कीमतों के बावजूद मनमाने दाम वसूल रहे हैं। पीड़ितों को इलाज के पहले एक से डेढ लाख रूपये जमा करवाये जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना की गाइडलाइंस के मुताबिक सप्ताह में दो दिन पूर्ण बंदी और बाकी पांच रोज सुबह नौ से शाम नौ बजे तक दुकानो के खुलने का समय निर्धारित किया है लेकिन जिला प्रशासन आये दिन नियमों में फेरबदल कर देता है जिसका असर व्यापार पर पड़ रहा है।राकेश जैन ने कहा कि डीएम पोटर्ल में दर्ज शिकायतों का जवाब नहीं देते है और फोन भी नहीं उठाते हैं। मुख्यमंत्री ने व्यापारी को आश्वस्त किया कि वह इस संबंध में जिलाधिकारी से बात करेंगे और उनकी समस्या का निराकरण किया जायेगा। Post Views: 152