Uncategorised अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस पर (BMC) ने चालू की अवैध निर्माण पर तोड़क कार्यवाई! 9th September 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मै रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूंगी ना डरूंगी…ना झुकूंगी: कंगना रनौत मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत आज यानी 9 सितम्बर को अपनी जबरदस्त सिक्यॉरिटी के साथ मुंबई पहुंच रही हैं। कंगना अपने घर मनाली से आज सुबह ही निकल गईं। कंगना ने घर से निकलते हुए इसकी सूचना ट्विटर पर दे दी और बुलंद आवाज में कहा है- ना डरूंगी, ना झुकूंगी। गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज़ उठाती रहूंगी। बता दें कि शिवसेना की धमकी के बाद केंद्र सरकार ने कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है।बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ से कंगना की फ्लाइट 2:50 बजे दोपहर को मुंबई पहुंच जाएंगी। कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले बीएमसी की कार्रवाई उनके दफ्तर पर शुरू हो चुकी है। बीएमसी की कंगना के ऑफिस में जेसीबी और हथौड़े के साथ एंट्री हो चुकी है और इसी के साथ तोड़फोड़ भी शुरू कर दी गई है। कंगना ने अपने ऑफिस के अंदर बीएमसी की तोड़फोड़ की एक तस्वीर शेयर करते हुए इसे पाकिस्तान लिखकर शेयर किया है। इस तोड़फोड़ के लिए जेसीबी की एक और मशीन लाई गई है। वहीँ कंगना रनौत के वकील ने उनकी प्रॉपर्टी पर बीएमसी की कार्रवाई और तोड़फोड़ के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इसकी सुनवाई 12.30 बजे से हाईकोर्ट में चालू है।इसी बीच बीएमसी की टीम कंगना के ऑफिस पहुंची, वहां ताला तोड़कर नया नोटिस चिपकाया। बीएमसी की टीम जेसीबी और हथौड़े लेकर कंगना रनौत के दफ्तर में घुसी। कंगना ने बीएमसी के नोटिस पर जवाब देने के लिए 7 दिनों की मोहलत मांगी थी। बीएमसी उन्हें मोहलत देने को तैयार नहीं। बीएमसी ने कंगना को दिए नोटिस का जवाब नहीं देने का हवाला दिया है। BMC ने कंगना के दफ्तर में जो अवैध निर्माण बताये हैं, वे इस प्रकार हैं-ग्राउंड फ्लोर पर टॉयलेट को अवैध तरीके से ऑफिस केबिन बना दिया गया है।ग्राउंड फ्लोर पर स्टोर रूम में अवैध तरीके से किचन का निर्माण किया गया है।अवैध निर्माण कर सीढ़ियों के बगल में, स्टोर रूम में और पार्किंग में टॉयलेट बनाए गए हैं।ग्राउंड फ्लोर पर पैंट्री का निर्माण भी अवैध है।फर्स्ट फ्लोर पर लिविंग रूम में लकड़ी का पार्टिशन कर अवैध तरीके से कमरा और केबिन बनया गया है।फर्स्ट फ्लोर पर चौक एरिया में टॉयलेट का निर्माण भी अवैध है।फर्स्ट फ्लोर पर अवैध तरीके से आगे की ओर एक स्लैब का निर्माण किया गया है।सेकेंड फ्लोर पर सीढ़ियों की दिशा और जगह बदली गई है।सेकेंड फ्लोर पर बालकनी को बैठने की जगह में शामिल कर लिया गया है। पार्टिशन की दीवार तोड़ी गई है। Post Views: 195