उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य UP के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव! 3rd October 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भले ही कोरोना की रफ्तार धीमी हो रही हो लेकिन इसकी चपेट से नेता भी बच नहीं पा रहे हैं। शुक्रवार को प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उपमुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने कोविड-19 टेस्ट करवाया, जिसमें आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवायें एवं कोविड नियमों का पालन करें।ज्ञात हो कि योगी सरकार के अब तक करीब दो दर्जन मंत्री कोरोना हो चुका है। जिसमें बलदेव सिंह औलख, जीएस धर्मेश, मोहसिन रजा, सतीश महाना, सिद्धार्थ नाथ सिंह भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।इनके अलावा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल और युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, चौधरी उदयभान सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी भी कोरोना संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से प्रदेश के दो मंत्रियों कमला रानी वरुण और चेतन चौहान की मौत हो चुकी है। Post Views: 277