दिल्लीमहाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

कांग्रेस सांसद बोले- आठ लोगों की जान ले चुके बाघ को मार दो गोली!

चंद्रपुर: महाराष्ट्र के चंद्रपुर से कांग्रेस सांसद सुरेश धनोरकर ने वन विभाग के अधिकारियों से हिंसक हो चुके बाघ को गोली मारने को कहा है। बाघ अब तक लगभग आठ लोगों की जान ले चुका है। जनवरी से इसे पकड़ने के लिए विशेष टीमें लगी हुई हैं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। मीडिया को जारी एक बयान में सांसद ने कहा है कि राजुरा तहसील अंतर्गत आने वाले एक दर्जन से ज्यादा गांव बाघ से डरे हुए हैं। इससे कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहा है। किसान डर के चलते खेतों में नहीं जा रहे हैं। सांसद ने कहा कि किसानों की सुरक्षा के मद्देनजर बाघ को देखते ही गोली मार देनी चाहिए। वहीं, वन विभाग ने कहा है कि बेहद खतरनाक हो चुके बाघ को पकड़ने के लिए लगभग 150 लोगों की टीम लगी हुई है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है।
वन विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, बाघ विगत वर्ष 18 जनवरी को खंभडा में एक व्यक्ति को मार चुका है। जबकि, नवंबर और दिसंबर में भी वह दो लोगों की जान ले चुका है। इस वर्ष अक्टूबर माह में भी एक व्यक्ति की जान ले चुका है। वन विभाग के अनुसार, हिंसक हो चुके बाघ का नाम आरटी-1 है। बता दें कि सुरेश धनोरकर शिवसेना से कांग्रेस में आए थे। इससे पहले कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने उम्मीदवारों की जो सूची जारी की थी, उसमें चंद्रपुर से विनायक बांगडे को उम्मीदवारी दी गई थी। लॉकडाउन के दौरान धनोरकर ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा था कि क्या कोरोना संकट के दौरान ऑटो सेक्टर में लाखों नौकरियां गई हैं। उन्होंने यह भी पूछा था कि किस कंपनी और किस राज्य में कितनी नौकरियां गईं हैं। सरकार ने बेरोजगार हुए लोगों को रोजगार दिलाने के क्या कदम उठाए हैं। इसके जवाब में सरकार ने कहा था कि इसका डेटा उपलब्ध नहीं है।