उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़व्यवसायशहर और राज्य

UP: बंद पड़े ईट भट्ठे पर तमंचा फैक्ट्री, अवैध रूप से हथियारों की तस्करी कर रहे दो तस्कर गिरफ्तार!

मुजफ्फरनगर: सिविल लाइन पुलिस ने बझेड़ी फाटक के निकट बंद पड़े ईंट भट्ठे पर तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। मौके से अवैध हथियारों का जखीरा और बनाने के उपकरण बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी देहात नेपाल सिंह ने पत्रकार परिषद् में बताया कि इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने बंद पड़े ईंट भट्ठे पर तमंचा फैक्ट्री पकड़ ली। फैक्ट्री से भारी मात्रा में तमंचा, नाल, मशीनों के साथ अन्य उपकरण बरामद हुए। दो तस्करों इलियास निवासी मोहल्ला महमूदनगर, दीनू उर्फ दीन मोहम्मद निवासी हाजीपुरा थाना सिविल लाइन हैं। यह दोनों गिरोह बनाकर अवैध रूप से हथियारों की तस्करी कर रहे थे। फैक्ट्री से बनाए गए तमंचों को आसपास क्षेत्रों के अलावा कई जिलों में सप्लाई करते थे। पूछताछ के बाद दोनों का चालान कर दिया गया है। आगे की जाँच जारी है।