ब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य जबलपुर: अपहरण के बाद व्यवसायी के पुत्र की हत्या! मांगी थी 2 करोड़ रुपये की फिरौती, तीन आरोपी गिरफ्तार 18th October 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this जबलपुर: खनन कारोबारी मुकेश लांबा के 13 वर्षीय पुत्र आदित्य लांबा की अपहर्ताओं ने हत्या कर दी! रविवार सुबह पनागर क्षेत्र के बिछुआ गांव से गुजरी नहर में बालक का शव मिला। मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह सभी पूर्व परिचित बताए जा रहे हैं। मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस की जानकारी में पूरा घटनाक्रम होने के बाद भी आरोपितों ने परिजन के जरिए तकरीबन 8 लाख रुपये 16 अक्टूबर को फिरौती के रूप में वसूल भी लिए थे। इसकेे बावजूद पुलिस अपहर्ताओं तक नहीं पहुंच सकी। अपहर्ताओं ने परिजनों से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। इधर, बालक के शव की जानकारी मिलने पर धनवंतरि नगर के व्यापारी दुकानें बंद कर सड़कों पर उतर आए और पुलिस की लापरवाही पर आक्रोश जताया।पुलिस ने अपहरण के तीनों आरोपितों का रविवार शाम 4 बजे अधारताल चौराहे से जुूलूस निकाला। आरोपी करण जग्गी, मोनू विश्वकर्मा ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने पैसे के लिए आदित्य का अपहरण किया था। 8 लाख रुपये मिलने के बाद शुक्रवार शाम बालक को नहर में फेंककर हत्या कर दी। घर के पास से किया था बच्चे का अपहरणमिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार 15 अक्टूबर की शाम सात बजे आरोपितों ने शहर के धनवंतरि नगर क्षेत्र से आदित्य लांबा का उसके घर के पास से अपहरण कर लिया था। बालक नजदीकी दुकान से बिस्किट खरीदने गया था। घटना के 15 मिनट के अंदर आदित्य की मां के फोन पर आरोपितों ने 2 करोड़ रुपये की फिरौती की मांगी थी। कब, कहां राशि लाना है यह नहीं बताया था। इसके बाद आरोपित फोन पर लगातार फिरौती मांगते रहे। अब तक की जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार 16 अक्टूबर को बालक के पिता मुकेश लांबा ने अपने पड़ोसी संजय मिश्रा के जरिए तकरीबन 8 लाख रुपये अपहर्ताओं तक पहुंचा भी दिए थे। Post Views: 165