दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य बिहार चुनाव 2020: ओवैसी ने बिहार में किया कमाल, 5 सीटों पर जीत हासिल की! 10th November 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this पटना: बिहार चुनाव के परिणाम अब दिलचस्प मोड़ पर आ गया है। एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर है। वहीं, दोनों गठबंधन बहुमत के करीब है। लेकिन असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने बिहार में कमाल किया है। ओवैसी की पार्टी ने सीमांचल में 5 सीटों पर जीत हासिल की है। बिहार में अब तक के चुनावों में ओवैसी की पार्टी का यह शानदार प्रदर्शन है। वहीं, जिस हिसाब से नतीजे आ रहे हैं, उससे लग रहा है कि ओवैसी के पास सत्ता की चाभी हो सकती है।ओवैसी की पार्टी ने यह कमाल सीमांचल की सीटों पर किया है। सीमांचल इलाके में मुस्लिमों में आबादी अच्छी है। ऐसे में ओवैसी ने उस इलाके में सेंधमारी कर यह साफ कर दिया है कि मुस्लिम उनके नेता मानने लगे हैं। अभी तक इन सीटों से कांग्रेस और आरजेडी के उम्मीदवार जीतते रहे हैं। लेकिन ओवैसी ने 5 सीट जीत कर महागठबंधन को नुकसान पहुंचाया है। इन सीटों पर हासिल की है जीतएमआईएमआईएम ने अमौर, जोकीहाट, कोचाधामन, बहादुरगंज और एक सीट है। इससे साफ है कि सीमांचल के मुस्लिमों में ओवैसी को जमकर वोट किया है। अभी बिहार में ओवैसी की पार्टी के पास सिर्फ एक सीट थी। लेकिन इस चुनाव में उनकी पार्टी ने दमदार प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही ओवैसी के गठबंधन में शामिल बीएसपी ने भी एक सीट पर जीत हासिल की है। किसके साथ जाएंगे ओवैसीबिहार में जो परिस्थिति बन रही है कि उसके हिसाब से किसी न किसी को सरकार बनाने के लिए ओवैसी की मदद लेनी पड़ेगी। लेकिन सवाल है कि ओवैसी एनडीए के साथ नहीं जाएंगे। ऐसे में उनके पास ये विकल्प हो सकता है कि वह तेजस्वी की मदद करें। लेकिन तेजस्वी और कांग्रेस ओवैसी की पार्टी को वोटकटवा कहते रहते हैं। ऐसे क्या ओवैसी तेजस्वी की मदद करेंगे। ये फाइनल नतीजों के बाद स्पष्ट होगा। Post Views: 207