उत्तर प्रदेशशहर और राज्य UP: जौनपुर में इंस्पेक्टर के घर में घुसे चोर, समेट ले गए 4.30 लाख के आभूषण व नकदी 12th November 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this जौनपुर: केराकत कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुर गांव में बुधवार की रात चोरों ने पुलिस इंस्पेक्टर के घर को निशाना बनाया। छत के सहारे उतरकर ताला तोड़कर घर में घुसे चोर 4.30 लाख रुपये मूल्य के आभूषण व नकदी समेट ले गए। गृहस्वामी के भाई की तहरीर पर पुलिस छानबीन में जुटी है।मिली जानकारी के मुताबिक, नाऊपुर गांव की पश्चिम पट्टी गांव निवासी इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह मौजूदा समय में बाराबंकी कोतवाली में तैनात हैं। रात में किसी समय छत पर लगे चैनल का ताला तोड़कर नीचे उतरे चोरों ने तीन कमरों के ताले चटका दिए। चोरों ने राकेश सिंह की मायके गई बहू के कमरे का पंखा चला दिया था। इसके कारण पहली मंजिल पर कमरे में सोए इंस्पेक्टर के छोटे भाई हेमंत सिंह के परिवार को भनक तक नहीं लग सकी। चोर इत्मीनान से कमरों में रखी अलमारी व बाक्सों के ताले तोड़कर आभूषण व नकदी समेट ले गए। गुरुवार की सुबह हेमंत सिंह की पत्नी विभा सिंह जगीं तो कमरों के ताले, अलमारी व बाक्स टूटे और सामान बिखरे देख दंग रह गईं। विभा सिंह के रोने पर स्वजन व आसपास के लोग जुट गए। हेमंत सिंह के अनुसार, चोर सोने की तीन चेन (वजन तीस ग्राम), चार अंगूठी (वजन दस ग्राम), दो मंगलसूत्र, नथिया, मांगटीका व चांदी के आभूषण, दर्जन भर कीमती साडिय़ां और नकद 30 हजार रुपये उठा ले गए। Post Views: 186