उत्तर प्रदेशशहर और राज्य

UP: अनियंत्रित होकर पोखरी में चली गई कार, बाल-बाल बचा दारोगा का परिवार

तहबरपुर (आजमगढ़): थाना क्षेत्र के बैरमपुर गांव के पास बुधवार को सुबह 11 बजे अनियंत्रित होकर कार पोखरी में चली गई, लेकिन उसमें सवार दारोगा का परिवार बाल-बाल बच गया। क्षेत्र के गोविदपुर गांव निवासी धर्मराज जनपद गोंडा में दारोगा के पद पर कार्यरत हैं। परिवार इलाहाबाद में रहता है। मंगलवार को भाई के लड़की की शादी थी, जिसमें सपरिवार आए थे। बुधवार को शादी संपन्न होने के बाद निजी कार से इलाहाबाद जा रहे थे। परिवार को इलाहाबाद छोड़कर गोंडा ड्यूटी पर जाने की तैयारी थी। धर्मराज खुद कार चला रहे थे। कार में पत्नी, बेटा-बेटी बैठे थे। घर से तीन किलोमीटर दूर तहबरपुर-बैरमपुर मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय बैरमपुर गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पोखरी में चली गई। यह देख आसपास के लोग दौड़ पड़े और सबको सकुशल बाहर निकाला। बेटा शनि कुमार (15) को मामूली चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को अपनी गाड़ी में बैठाकर सोफीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में जेबीसी से कार को पोखरी से बाहर निकाला गया।