चुनावी हलचलदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य बिहार: 15 नवंबर को NDA विधायक दल की बैठक, उसी दिन तय होगा नई सरकार का चेहरा 13th November 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शुक्रवार को एनडीए के चारों घटक दलों के नेताओं की बैठक हुई। इसमें तय हुआ है कि 15 नवंबर को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में एनडीए के विधायक दल की बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी और यह बैठक करीब 12:30 बजे तक की होगी। चारों दलों के नेता एक साथ बैठेंगे उसी में आगे की प्रक्रिया पर चर्चा होगी। आज शाम चार बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। इसमें विधानसभा भंग करने के बारे में फैसला लिया जाएगा।बता दें कि 15 नवंबर को एनडीए के नेता के तौर पर नीतीश कुमार को चुना जाएगा। इसके साथ ही सरकार बनाने की कवायद शुरू हो जाएगी। ओबामा भी कह चुके हैं- राहुल में न योग्यता, ना चुनाव का जुनूनबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस किस इस तरह की पार्टी है, यह बताने की जरूरत नहीं है। क्योंकि कांग्रेस और उनके 50 साल के युवा नेता के बारे में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी राय प्रकट कर चुके हैं कि राहुल गांधी में न योग्यता है और ना चुनाव का जुनून। Post Views: 153