उत्तर प्रदेशशहर और राज्य जौनपुर: फायर ब्रिगेड के निर्माणाधीन भवन का बारजा गिरने से बालक की मौत! 8th December 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this बदलापुर (जौनपुर): कस्बे के सरोखनपुर स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में निर्माणाधीन अग्निशमन केंद्र भवन की खिड़की का बारजा सोमवार को धराशायी हो गया जिसके मलबे में दबने से श्रमिक के बेटे की मौत हो गई।सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के बलुई गांव का नवरतन गौड़ करीब एक सप्ताह पहले परिवार संग आकर अन्य श्रमिकों के साथ भवन के निर्माण कार्य में जुटा था। दोपहर करीब 12 बजे मजदूर खिड़की के बारजे की ढलाई कर रहे थे। उसी दौरान अचानक बारजा ढह गया। नीचे खेल रहा नवरतन गौड़ का पुत्र शिवम (4) मलबे के नीचे दब गया। इससे श्रमिकों में अफरा-तफरी मच गई। सभी बचाव कार्य में जुट गए। मलबे से निकालकर बालक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के लिए शव को कब्जे में ले लिया। बारजा गिरने के कारणों के बारे में पूछने पर श्रमिकों ने कहा कि शटरिग सही ढंग से नहीं की गई थी। यदि पर्याप्त संख्या में बांस-बल्लियों को लगाया गया होता तो भी ये हादसा न होता। मृत बालक की मां सीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस का कहना है कि यह इत्तेफाकिया हादसा है। किसी ने तहरीर नहीं दी है। मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। Post Views: 155