उत्तर प्रदेशशहर और राज्य

जौनपुर: बच्चे को बोरे में भरकर भाग रही महिला को आक्रोशित भीड़ ने पकड़कर पीटा, किया पुलिस के हवाले

जौनपुर: शहर के भौराजीपुर मोहल्ले से सोमवार को दोपहर तीन वर्षीय बच्चे को नशीला पदार्थ सुंघाकर अचेत करने के बाद बोरे में भरकर भाग रही महिला को एक महिला ने दौड़ाकर पकड़ लिया गया। आक्रोशित भीड़ ने पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित महिला के अन्य साथी फरार हो गए। बच्चे को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उक्त मोहल्ला निवासी दंपती अंजू देवी व रामलाल का पुत्र कृष्णा घर के पास स्थित मैरिज हाल के पास खेल रहा था। उसी दौरान एक महिला कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर अचेत करने के बाद उसे बोरे में भरकर कंधे पर लटकाकर भागने लगी। वहीं मौजूद सुशीला मौर्या पत्नी राजेंद्र की नजर उस पर पड़ी तो शोर मचाते हुए पीछा की और राजा साहब के पोखरे की तरफ भाग रही महिला को मन्ना वीर बाबा मजार के पास दबोच लिया। सुशीला ने बोरा खोलकर बच्चे को बाहर निकाला। बोरे में बिस्किट व नमकीन भी मिला। इस दौरान मौका पाकर महिला भागने लगी। तभी नागरिकों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी।
मौके पर पहुंचे शीतला चौकिया पुलिस चौकी प्रभारी विनोद कुमार अंचल ने महिला को हिरासत में लेकर कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। जहां पहुंचे सिपाह पुलिस चौकी प्रभारी शैलेंद्र पांडेय उसको चौकी पर लाए। उनके मुताबिक हिरासत में ली गई महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह कुछ भी बता नहीं पा रही है। लगता है कि फरार महिलाओं ने उसे मोहरा बनाया था। उनकी तलाश की जा रही है। उनके पकड़ में आने के बाद ही असली कहानी सामने आ पायेगी।