दिल्लीनागपुरब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रशहर और राज्य RSS प्रमुख मोहन भागवत और संघ मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी! 8th January 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली/नागपुर: एमपी के बैतूल जिले में पुलिस ने मंगलवार को महाराष्ट्र के किसान नेता अरुण बानकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। कथित तौर पर बानकर ने एक भाषण में RSS के मुख्यालय के साथ-साथ RSS के प्रमुख मोहन भागवत को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।बैतूल के कोतवाली पुलिस स्टेशन में भाजपा बैतूल जिला अध्यक्ष आदित्य बाबला शुक्ला की शिकायत पर धारा 505 (2) और 506 आपराधिक धमकी के तहत बानकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।हालांकि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। कोतवाली थाना प्रभारी ने कहा कि एक रैली के दौरान अपने भाषण में बानकर ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री किसानों पर गोलियां चलाएंगे, तो हम नागपुर में RSS के प्रमुख के साथ आरएसएस मुख्यालय को उड़ा देंगे। शिकायतकर्ता ने कहा, बानकर जनता को भड़काकर समाज में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस उन्हें तुरंत गिरफ्तार करे। Post Views: 182