दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य बजट अभिभाषण: डीबीटी को शुरुआत में नजरअंदाज किया गया: राष्ट्रपति 29th January 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this सरकार ने 381 स्कीमों के माध्यम से लोगों के खाते में भेजे 13 लाख करोड़, कहीं आप चूके तो नहीं… नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में एनडीए सरकार ने गरीबों के हक में काम करने के लिए तमाम कदम उठाए हैं. इन्हीं कदमों में से एक है सब्सिडी सीधे बैंक खाते में देना. सरकार ने इसे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) नाम दिया है. आज के बजट अभिभाषण के दौरान देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का जिक्र किया और इसकी जमकर तारीफ की. एक फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया जाएगा. DBT को शुरुआत में नजरअंदाज किया गया: राष्ट्रपतिबजट अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि डीबीटी ने पूरे सिस्टम को बदल दिया है. पहले भारत में सब्सिडी के नाम पर बड़ी लूट होती थी. गरीबों के हक के लाखों करोड़ों रुपये बिचौलिये की जेबें भरते थे. लेकिन इस सरकार की डीबीटी योजना का लाभ आज देश के करोड़ों लोगों को मिल रहा है. राष्ट्रपति ने कहा कि जिस डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर को नजरअंदाज किया जा रहा था, उसी की मदद से पिछले 6 साल में 13 लाख करोड़ रुपये से अधिक धनराशि लाभार्थियों को ट्रांसफर की गई है. राष्ट्रपति ने कहा, मेरी सरकार ने दिखाया है कि नीयत साफ हो, इरादे बुलंद हों तो बदलाव लाया जा सकता है. इन वर्षों में मेरी सरकार ने जितने लोगों के जीवन को छुआ है, वह अभूतपूर्व है. गरीब के हक का राशन कोई दूसरा न छीन ले, इसके लिए शत प्रतिशत राशन कार्ड को डिजिटल किया जा चुका है, 90 प्रतिशत राशन कार्डों को आधार से जोड़ा जा चुका है. LPG सिलेंडर में कालाबाजारी का खेल बदलाराष्ट्रपति ने कहा कि सरकार एलपीजी गैस बनाने वाली कंपनियों को डायरेक्ट सब्सिडी देती थी. इस सब्सिडी के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां डिस्ट्रीब्यूटर्स को सब्सिडी रेट पर एलपीजी सिलेंडर सप्लाई करती थीं. डिस्ट्रीब्यूटर्स और उसके वेंडर के हाथों बड़े पैमाने पर सिलेंडर की कालाबाजारी होती थी. इसमें उपभोक्ता भी शामिल थे जो सस्ते दर पर सिलेंडर खरीद कर महंगे दाम पर बेच देते थे. इसमें सब्सिडी की बड़ी लूट होती थी. लेकिन इस नए सिस्टम की वजह से सरकार के 6500 करोड़ से लेकर 12700 करोड़ रुपये की बचत हुई. राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार एलपीजी गैस बनाने वाली कंपनियों को डायरेक्ट सब्सिडी देती थी. इस सब्सिडी के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां डिस्ट्रीब्यूटर्स को सब्सिडी रेट पर एलपीजी सिलेंडर सप्लाई करती थीं. डिस्ट्रीब्यूटर्स और उसके वेंडर के हाथों बड़े पैमाने पर सिलेंडर की कालाबाजारी होती थी. इसमें उपभोक्ता भी शामिल थे जो सस्ते दर पर सिलेंडर खरीद कर महंगे दाम पर बेच देते थे. इसमें सब्सिडी की बड़ी लूट होती थी. लेकिन इस नए सिस्टम की वजह से सरकार के 6500 करोड़ से लेकर 12700 करोड़ रुपये की बचत हुई. कैसे मिलती है सब्सिडी?केंद्र सरकार एलपीजी पर सब्सिडी का पैसा सीधे आपके खाते में भेजती है. इसके लिए आपका बैंक खाता खुला होना चाहिए और केवाईसी कराना होता है. सिलेंडर सप्लाई होने के कुछ दिन बाद आपके खाते में पैसा आ जाता है. कई योजनाओं का मिलता है फायदाभारत सरकार डीबीटी के माध्यम से कई योजनाओं का लाभ सीधे खाते में भेजती है. भारत सरकार किसान सम्मान निधि, जनधन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना का पैसा भी सीधे खाते में भेजती है. केंद्र सरकार 381 योजनाओं को डीबीटी से जोड़ चुकी है. और डेढ़ करोड़ से अधिक फर्जी मामलों को पकड़ा है. सरकार ने भेजी 13 लाख करोड़ रुपए की धनराशिभारत सरकार ने पिछले 6 सालों में डीबीटी के माध्यम से अबतक 13 लाख करोड़ रुपए लाभार्थियों के खाते में भेजे हैं. खास बात ये है कि पिछले साल अगस्त तक 3 लाख करोड़ रुपये की राशि गरीबों के खाते में ट्रांसफर कर दी गई. इसमें से रिकॉर्ड सवा दो लाख करोड़ कोरोना काल में गरीबों के खाते में भेजे गए. साल 2014 से जनवरी 2020 तक डीबीटी से करीब पौने दो लाख करोड़ रुपये की बचत भी हुई है. पहले इन रुपयों का गबन कर लिया जाता था. Paytm दे रहा खास ऑफर, फ्री में मिलेगा LPG सिलेंडर! ऐसे करें बुकिंग..फ्री में एचपी (HP), इंडेन (Indane) और भारत गैस (Bharat Gas) कंपनी के एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) खरीदने के लिए अब सिर्फ दो दिन का समय बचा है. ऐसे में अगर आपने अभी तक Paytm की नई स्कीम का फायदा नहीं उठाया है तो अब और देरी मत कीजिए. Paytm दे रहा कैशबैक ऑफरपेटीएम की नई स्कीम के तहत LPG सिलेंडर की बुकिंग पर 700 रुपये तक का कैशबैक ऑफर (Cashback Offer) मिल रहा है. इसका मतलब ये हुआ कि आपका LPG सिलेंडर बिल्कुल मुफ्त हो जाएगा, क्योंकि रीफिल सिलेंडर की कीमत सब्सिडी के बाद 700-750 रुपये के करीब होती है. कैसे एक्टिवेट करें ऑफरजब आप LPG गैसे सिलेंडर की बुकिंग/पेमेंट करेंगे तो आपको ऐप पर ही एक स्क्रैच कार्ड मिलता है. इसका इस्तेमाल HP, Indane या Bharat Gas से गैस बुकिंग में क्लेम कर सकते हैं. ये कैशबैक आपको पेटीएम वॉलेट में 24 घंटे के अंदर आ जाता है. गैस बुकिंग ऑफर की वैधताइस ऑफर का फायदा तभी है जब आप 500 रुपये से ज्यादा की राशि की बुकिंग करते हैं. ये ऑफर 31 जनवरी तक उपलब्ध है. इस ऑफर का फायदा वैधता के दौरान सिर्फ एक बार ही उठाया जा सकता है. किसे मिलेगा ऑफर का फायदा?ऐसे कस्टमर जो Paytm app के जरिए पहली बार LPG सिलेंडर की बुकिंग कर रहे हैं उन्हें इस स्कीम का फायदा मिलेगा. इस ऑफर का फायदा उन्हें भी मिलेगा जो सिलेंडर की बुकिंग IVRS या दूसरे तरीकों से करते हैं लेकिन पहला पेमेंट Paytm app से करते हैं. स्क्रैच कार्ड की एक्सपायरीस्क्रैच कार्ड जारी होने के 7 दिन बाद एक्सपायर हो जाता है. इसलिए रिवॉर्ड जीतने के लिए आपको इसका इस्तेमाल इस दौरान कर लेना होगा. Post Views: 182