पुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य AIMIM सांसद ने वीडियो ट्वीट कर किया दावा- ‘एक्सप्रेस वे पर रिवॉल्वर दिखा धमका रहे शिवसैनिक’ 30th January 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this पुणे: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद इम्तियाज जलील ने ट्विटर पर एक वीडियो डालकर शिवसेना पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है। जलील का आरोप है कि पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर कार में बैठा एक शिवसैनिक रिवॉल्वर लहरा रहा था और वह आते-जाते लोगों को धमका रहा था। सांसद ने इसकी शिकायत महाराष्ट्र के गृहमंत्री और डीजीपी से करते हुए पूछा है कि क्या इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।औरंगाबाद से एमपी इम्तियाज जलील ने अपने ट्वीट में लिखा है- ‘यह महाराष्ट्र का पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे है। गाड़ी में लगा लोगो सारी कहानी बयां कर रहा है। शुक्रवार रात को शिवसैनिक अपनी एसयूवी का रास्ता बनाने के लिए रिवॉल्वर लहरा रहे हैं। क्या महाराष्ट्र के गृहमंत्री और डीजीपी इस गुंडागर्दी पर कोई कार्रवाई करेंगे?’ जलील ने इस ट्वीट को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ऑफिस, गृहमंत्री अनिल देशमुख और डीजीपी को भी टैग किया है। कानून सबके लिए बराबर: अरविंद सावंतएक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाबत अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं, इस बारे में शिवसेना प्रवक्ता और सांसद अरविंद सावंत ने बताया कि कानून सबके लिए बराबर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे जरूरी कदम उठाए जाएंगे। वीडियो में दिख रहे कार के नंबर के आधार पर इसके मालिक के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। Post Views: 151