ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य मुंबई: शिमला-मनाली की तर्ज पर होगा महाबलेश्वर का विकास, महाराष्ट्र सरकार ने दिए 33 करोड़ 17th February 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाबलेश्वर के पर्यटन विकास के लिए राज्य सरकार ने 33 करोड़ 50 लाख का बजट मंजूर किया है. इस निधि से महाबलेश्वर मार्केट के रास्तों और गलियों का विकास शिमला, मनाली की ‘मॉल रोड’ की तर्ज पर किया जाएगा. साथ ही महाबलेश्वर के ऐतिहासिक इमारतों के रख-रखाव और बाकी सुविधाओं पर भी काम किया जाएगा. महाराष्ट्र सरकार की बुधवार को हुई एक बैठक में ये निर्णय लिया गया. विकास के काम को गति देने के उपमुख्यमंत्री ने दिए निर्देशमुंबई के सहयाद्री अतिथि गृह में बुधवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. बैठक में उपमुख्यमंत्री ने विकास कार्यों को गति देने के निर्देश दिए. बैठक में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों से महाबलेश्वर की खूबसूरती में चार चांद लगेंगे और इससे यहां के पर्यटन में बढ़ोतरी होगी. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया कि महाबलेश्वर के विकास के लिए राज्य सरकार ने 33 करोड़ 50 लाख की निधि जारी की है. स्थानीय विधायक मकरंद पाटील और प्रतिनिधियों ने उनका आभार जताया. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री सुनील केदार, पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे, बालासाहेब पाटील, आदिति तटकरे और दत्ता मामा भरने मौजूद थे. महाबलेश्वर के विकास के लिए सरकार करेगी ये काम * महाबलेश्वर शहर के मुख्य बाजार के मार्गों को शिमला की मॉल रोड की तर्ज पर बनाया जाएगा. * शहर के रास्तों का होगा चौड़ीकरण * अंडरग्राउंड की जाएगी इलेक्ट्रिसिटी की सप्लाई * पार्किंग का बेहतर इंतजाम * पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए रात में खूबसूरत रोशनी की व्यवस्था Post Views: 158