ब्रेकिंग न्यूज़

जयपुर की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग; धमाके के खौफ में घर छोड़ भागे लोग, डेढ़ किमी दूर से दिख रहा था भयानक मंजर

जयपुर: राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा ओद्यौगिक क्षेत्र की एक कैमिकल की फैक्ट्री में आज दोपहर भीषण आग लग गई। जिसे बुझाने के लिए फायर विभाग की करीब 20 गाड़ियां पहुंची। आग की इस घटना के बाद से इतनी दहशत फैली कि लोग अपने घर और प्रतिष्ठानों को छोड़कर भाग गए। क्योंकि आग इतनी विकराल थी कि करीब डेढ़ किलोमीटर दूर से ही आग का काला धुआं दिखाई दे रहा था।
दरअसल, आग एक केमिकल फैक्ट्री में लगी थी। फैक्ट्री के एक हिस्से में दवाइयों का भी गोदाम था। जैसे ही आग की सूचना पुलिस को मिली पुलिस मौके के लिए दौड़ी। पुलिस ने शहर भर की सारी दमकल को मौके पर बुलाया। सब ने मिलकर 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। झोटवाड़ा पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारण करोड़ों रुपयों का नुकसान होना सामने आया है। बताया जा रहा है कि केमिकल फैक्ट्री में केमिकल से भरे हुए ड्रम रखे थे। यह ड्रम मेडिसिनल पर्पस के लिए काम आने वाला महंगे केमिकल से भरे थे। जैसे ही आग लगी केमिकल के ड्मों में धमाके होना शुरू हो गए। धमाकों से फैक्ट्री के एक हिस्से में बना लोहे की टीम का छप्पर उड़ गया। उसके बाद भी धमाके जारी रहे। आग की इस घटना के बाद से इतनी दहशत फैली कि लोग अपने घर और प्रतिष्ठानों को छोड़कर भाग गए। जब आग पर पूरी तरह से काबू पाई गई तब लोग वापस लौटे। आग लगने से आसपास के क्षेत्र में बिजली की सप्लाई में भी बाधा हुई। पुलिस ने बताया कि आग इतनी विकराल थी कि करीब डेढ़ किलोमीटर दूर से ही आग का काला धुआं दिखाई दे रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग शॉर्ट सर्किट होने से लगी है। फिलहाल, पुलिस और दमकलकर्मी इस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रहे हैं।