उत्तर प्रदेशशहर और राज्य UP: कई जिलों की महिलाओं से करता था अश्लील बातें, पुलिस ने वेश बदलकर पकड़ा 13th March 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this सांकेतिक तस्वीर लखनऊ: स्मार्ट फोन पर आने वाली कॉल अक्सर महिलाओं के लिए बड़ी समस्या बन जाती है। कभी कॉल के दूसरी ओर से अश्लील शब्दों का प्रयोग होता है तो कभी अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कोई शोहदा महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए नज़र आता है। यूपी से ऐसा ही जुड़ा एक नया मामला सामने आया। जहां कई जिलों से महिलाओं की ओर से की गई शिकायत पर वीमेन पावर लाइन की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया।लखनऊ स्थित वीमेन पावर लाइन से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले काफी समय से एक युवक की ओर से फोन कॉल करके अश्लील बातें करने और अभद्रता करने की शिकायत लगातार सामने आ रही थीं। सभी शिकायतों को गंभीरता लेते हुए छानबीन की गई तो पता चला एक ही युवक ने यूपी के 7 जिलों (औरैया, इटावा, बरेली, मेरठ, कानपुर, कन्नौज व आगरा) की निवासी 60 महिलाओं को फोन करके अश्लील करता था। इन सभी महिलाओं ने महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर शिकायत दर्ज कराई थी। सभी अधिक 52 शिकायतें औरैया जिले से दर्ज कराई गई थीं। वेश बदलकर आरोपी को किया गिरफ्तारपीड़ित महिलाओं ने आरोपी की शिकायत करने के साथ महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090 पर आरोपी का मोबाइल नंबर साझा करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें बनाई गईं। पुलिस टीम को सर्विलांस की मदद से पता चला कि आरोपी का नाम राजेश है और वह औरैया जिले का रहने वाला है। लोकेशन के जरिए आरोपित को पकड़ने के लिए मजदूरों का वेश बनाया और औरैया जिले से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की ओर से कई बार दी गई वॉर्निंगवीमेन पावर लाइन में तैनात पुलिसकर्मियों ने बताया कि आरोपी राजेश को कई बार काउंसिलिंग कर समझाया गया था। लेकिन वह अपनी आदतों में सुधार नहीं ला रहा था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ऐसे ही किसी भी नंबर को डायल कर देता था। कॉल पर पुरुष की आवाज आने से फोन रख देता और महिला की आवाज सुनते ही उससे अश्लील बातें करना और अभद्रता करना शुरू कर देता था। इतना ही नहीं, छानबीन में यह भी सामने आया कि आरोपी ने अपने फोन में अलग-अलग नामों से महिलाओं के कई नंबर सेव करके रखे हुए थे, वह बार-बार उन्हीं नंबर पर कॉल करके परेशान करता रहता था। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी राजेश के पास 2 मोबाईल फोन भी बरामद किए गए हैं। Post Views: 257