Uncategorisedउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य UP: 24 घंटे के भीतर मनीष हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने मंगेतर उसके प्रेमी और साथियों को धर दबोचा 13th March 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: मोहनलालगंज थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर शहाबुद्दीन उर्फ मनीष की हत्या का खुलासा कर दिया है। मनीष की हत्या उसकी मंगेतर ने अपने प्रेमी और उसके अन्य साथियों के साथ मिलकर की थी। मृतक के सीने पर चाकुओं के दस गहरे घाव थे। मोहनलालगंज थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्र ने बताया कि शुक्रवार को बंथरा निवासी शहाबुद्दीन उर्फ मनीष का शव कल्लीपूरब गांव के एक खेत में मिला था। युवक की हत्या धारदार हथियार से की गई थी। घटना के पास से पुलिस को दो हाथ घड़ी मिली थी। परिजनों से पूछताछ पर पता चला कि युवक की इसी मई माह में शादी होने वाली है। इसके बाद पुलिस को शक गहराया और मनीष की मंगेतर हसमतुलनिशा हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। शादी तय होने से नाराज थी मंगेतर एसीपी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि मंगेतर हसमतुलनिशा शादी तय होने से नाराज थी। उसका प्रेम प्रसंग क्षेत्र में ही रहने वाले युवक शाने अली उर्फ सोनू से चल रहा था। शादी तय होने की वजह से दोनों काफी अवसाद में थे। प्रेम प्रसंग के बीच रोड़ा बन रहे मंगेतर मनीष को रास्ते से हटाने की योजना बना ली। इसी के तहत मंगेतर ने गुरुवार को शहाबुद्दीन को फोन करर बताया कि शुक्रवार को उसकी सहेली की जन्मदिन पार्टी में चलना है। इसके बाद वह मनीष को अपने साथ एक सूनसान प्लॉट पर ले गई, जहां उसका प्रेमी पहले से ही अपने चार दोस्तों के साथ मौजूद था। हसमतुलनिशा उसके प्रेमी, मनीष को दबोचकर खाली पड़े प्लॉट पर लेकर पहुंचे, जहां उसका उनके बीच संघर्ष भी हुआ। हत्यारों ने मनीष को जमीन पर गिरा दिया और चाकू से सीने पर ताबड़तोड़ वारकर मौत के घाट उतार दिया। इसी संघर्ष में हत्यारोंपितों की हाथ घड़ी गिरी थी। एसीपी ने बताया कि मनीष की हत्या में उसकी मंगेतर हसमतुलनिशा, उसका प्रेमी शाने अली उर्फ सोनू, उसके साथी अरकान, संजू गौतम, अमन कश्यप और समीर मोहम्मद को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। Post Views: 210