ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य एंटीलिया केसः एनआईए को बड़ी सफलता, गिरफ्त में आई सचिन वाजे के साथ होटल में दिखी संदिग्ध महिला 2nd April 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया मामले में एनआईए के बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे के साथ होटल में दिखी संदिग्ध महिला की तलाश पूरी हो गई है। एनआईए ने गुरुवार शाम को उस महिला को हिरासत में ले लिया, जो 16 फरवरी को साउथ मुंबई स्थित एक पांच सितारा होटल में सचिन वाजे के साथ दिखी थी।एनआईए पिछले लंबे समय से इस महिला की तलाश में थी। माना जा रहा है कि महिला को हिरासत में लेने के बाद एनआईए इस मामले से जुड़े कुछ और राज से पर्दा हटाने में कामयाब रहेगी।मुकेश अंबानी के घर के पास से बरामद एसयूवी और मनसुख हिरन की मौत के मामले में एनआईए ने कई इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। इसके तहत दक्षिण मुम्बई के एक होटल और एक क्लब की तलाशी ली। साथ ही ठाणे के एक फ्लैट में भी तलाशी अभियान चलाया, जहां से मिस्ट्री वुमन को हिरासत में लिया गया। बताया जाता है कि यह महिला मुख्य आरोपी सचिन वाजे की करीबी सहयोगी है। काले धन को सफेद करने में वाजे की मददएनआईए ने हिरासत में लेने से पहले इस महिला से पूछताछ भी की। एनआईए के अधिकारियों ने कहा कि महिला, सचिन वाजे के काले धन को सफेद करने के लिए काम कर रही थी।मिस्ट्री वुमन एक नहीं बल्कि दो आईडी का इस्तेमाल करती थी। इसके अलावा उसके पास से नोट गिनने की मशीन भी थी। ये वही मशीन है जो वाजे की मर्सिडीज कार से बरामद की गई थी। ये है पूरा मामला?मिस्ट्री वुमन की तलाश उस दिन से शुरू हुई जब सचिन वाजे के साथ 16 फरवरी को दक्षिण मुंबई के पांच सितारा होटल में उसे जाते हुए देखा गया। इस दौरान उनके हाथों में पांच बड़े बैग भी थे। इन बैगों में नकदी मिलने की बात भी सामने आई थी।एनआईए के सूत्रों ने यह कन्फर्म किया था कि घटना वाले दिन सचिन वाजे पैसों से भरे पांच बैग लेकर जा रहे थे। ऐसे गिरफ्त में आई महिलाएएनआई अधिकारियों के मुताबिक, एक दल दोपहर करीब पौने एक बजे बाबुलनाथ मंदिर के पास सोनी बिल्डिंग में बने एक होटल और क्लब में पहुंचा। अधिकारियों ने बताया कि होटल में मौजूद लोगों और कर्मचारियों को परिसर खाली करने को कहा गया। अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान एनआईए के कर्मचारियों ने क्लब और होटल में कुछ लोगों से पूछताछ की। जांच दल करीब तीन घंटे बाद वहां से रवाना हुआ। गामदेवी थाने के कुछ अधिकारी भी वहां मौजूद थे, क्योंकि यह इलाका इसी थाने के तहत आता है।एनआईए के दूसरे दल ने ठाणे जिले के मीरा रोड स्थित एक फ्लैट की भी तलाशी ली। इस फ्लैट में एक महिला रहती थी और यह करीब दो सप्ताह से बंद था। उन्होंने बताया कि उस महिला को शाम में हवाई अड्डा पर हिरासत में ले लिया गया। 5 काले बैग का राज क्या है?मिली जानकारी के मुताबिक, होटल में सचिन वाजे अपने साथ 5 काले बैग के साथ दाखिल हुआ था और उस संदिग्ध महिला के हाथों में नोट गिनने वाली मशीन देखे जाने की बात भी सामने आ रही है। सीसीटीवी फुटेज में वाजे को उन बैगों के साथ देखा गया है। एनआईए उससे उस बैग के बारे में भी पूछताछ कर रही है। उन बैगों को चेकिंग कियोस्क में भी स्कैन किया गया था और ऐसा माना जा रहा है कि कियोस्क पर बैठा असिस्टेंट उसमें मौजूद सामान को जरूर देखा होगा।एनआईए होटल के कुछ स्टाफ से पूछताछ कर चुकी है और उस बैग में मौजूद सामानों के बारे में कुछ और कर्मचारियों से पूछताछ करने वाली है। वैसे आशंका है कि उन बैगों में कैश से लेकर जिलेटिन की स्टिक्स भी हो सकती हैं, जिसे उसने कथित तौर पर मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर स्कॉर्पियो में रखवाया था। फिलहाल, एनआईए अभी तक उन बैगों को नहीं तलाश पाई है। Post Views: 160